Fri. Nov 22nd, 2024

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद अब टी20 विश्व कप जीतना चाहते हैं केन विलियमसन

भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की खिताबी जीत के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की नजरें इस साल अक्टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान में होने वाले 2021 टी20 विश्व कप पर हैं.

न्यूजीलैंड की टीम 2007 और 2016 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, इस बार विलियमसन की टीम टी20 विश्व कप में पेपर (कागजों) पर काफी मजबूत नजर आ रही है.

2021 टी20 विश्व कप को लेकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, “मुझे लगता है कि हमारी टीम काफी संतुलित है, जिसमें नए और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मेल है.”

न्यूजीलैंड ने इस साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता, लेकिन उसने अब तक सीमित ओवरों का विश्व कप नहीं जीता है. वह 2019 में आईसीसी वनडे विश्व कप जीतने के काफी करीब थी. विलियमसन ने कहा, “मुझे पता है कि टीम के खिलाड़ी एक अन्य विश्व इवेंट के लिए पूरी तरह तैयार हैं और ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं.”

न्यूजीलैंड टीम को पहले सुपर-12 की बाधा पार करनी होगी जहां उसका सामना पाकिस्तान, भारत और अफगानिस्तान के अलावा राउंड-1 से क्वालीफाई करने वाली दो टीमों से होगा. विलियमसन ने कहा, “यह हमेशा से उच्च प्रतिस्पर्धी इवेंट रहा है जहां हर टीम मैच जीताने वाले खिलाड़ियों को टीम में लेती है, जो मैच का रुख कभी भी पलट सकते हैं. हम मजबूत ग्रुप में हैं, जिसमें भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान हैं. और सभी टीमें काफी मजबूत हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *