Fri. Nov 22nd, 2024

सीएम के लिए दुआओं का दौर:शकुंतला के छलके आंसू, जोशी भोमिया जी की शरण में; गहलोत की एंजियोप्लास्टी के समय एसएमएस में लगा नेताओं का जमावड़ा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अचानक सीने में दर्द और एंजियोप्लास्टी के लिए एसएमएस पहुंचते ही प्रदेशभर में दुआओं का दौर शुरू हो गया। अजमेर की ख्वाजा दरगाह से लेकर नेताओं ने मंदिरों में प्रार्थना भी शुरू कर दी। दूसरी तरफ जिसने भी सुना वह नेता एसएमएस की तरफ दौड़ पड़ा। बानसूर विधायक शकुंतला रावत के तो आंसू ही छलक पड़े।

वहीं मुख्य सचेतक महेश जोशी भोमियां जी की शरण में पहुंच गए। सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा चित्तौड़गढ़ से जयपुर उतरते ही सीधे एसएमएस भागे। इस तरह पूरे दिन एसएमएस में नेताओं व कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा रहा। सचिवालय में भी ब्यूरोक्रेसी में सीएम की कुशलता की कामना की गई। एसएमएस पहुंचने वालों में प्रमुख रूप से उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, राजेंद्र पारीक, दानिश अबरार, भंवर जितेंद्र सिंह, सफिया जुबेर सीएम थे।

सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, महेश जोशी और आदर्श नगर विधायक रफीक खान सीएम के पीछे एसएमएस पहुंचे। सीएम को व्हीलचेयर से मंत्री अंदर लेकर गए। इस बीच सीएम के इलाज के दौरान महेश जोशी ने एसएमएस स्थित भोमिया जी के मंदिर में गहलोत के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की। दोपहर को कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, राज्यमंत्री राजेंद्र यादव, भंवर सिंह भाटी, शकुंतला रावत, दानिश अबरार सहित कई अन्य नेता भी गहलोत से मिलने एसएमएस पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *