12 डेयरी डायरेक्टर के चुनाव में 18 उम्मीदवार मैदान में:5 सितंबर काे हाेंगे जयपुर डेयरी चेयरमेन के चुनाव, इससे पहले 4 सितंबर काे हाेंगे 12 डायरेक्टरों का चुनाव
जयपुर डेयरी के चुनाव की तारीख तय हाेने के बाद डायरेक्टर के चुनाव लड़ने वाले दुग्ध उत्पादक समिति अध्यक्ष सक्रिय हाे गए हैं। दाैसा और जयपुर जिले में 12 डेयरी डायरेक्टरों चुने जाएंगे। 12 डायरेक्टरों के चुनाव के लिए करीब 18 से अधिक समिति अध्यक्ष मैदान में है। इसमें दाैसा में 2 डायरेक्टर के पदाें के लिए तीन उम्मीदवार है ताे जयपुर जिले में 10 पदाें के लिए 15 उम्मीदवार मैदान में हैं।
डायरेक्टरों का चुनाव 4 सितंबर काे हाेंगे। 4 सितंबर काे चुने गए डायरेक्टर ही 5 सितंबर काे जयपुर डेयरी चेयरमेन के अध्यक्ष नियुक्त करेंगे। पहले ये चुनाव मार्च में हाेने थे, लेकिन कोरोना की वजह से स्थगित हाे गए थे। चुनाव होने के बाद डेयरी के कामों की रफ्तार में तेजी आएगी।
इसकी वजह है कि डेयरी में बोर्ड के माध्यम से नीतिगत फैसले लिए जा सकेंगे, जिसमें पशुपालकों, किसानों और डेयरी के हित के फैसले शामिल होते हैं। यहां तक बोर्ड के माध्यम से ही डेयरी का बजट पास किया जाता है। चेयरमेन से पहले डायरेक्टरों के चुनाव होंगे। इसके लिए चुनाव में मतदान करने वाली की सूची 16 अगस्त को जारी की जाएगी। 31 अगस्त को नामांकन भरे जाएंगे।
आमेर के बूथ 7 पर सर्वाधिक 84.42 व सबसे कम विराटनगर के बूथ 30 पर 27.79 प्रतिशत मतदान
जयपुर जिले की 22 में से सात पंचायत समितियों का प्रथम चरण में मतदान हो चुका है। क्षेत्र की शाहपुरा, कोटपूतली, विराटनगर, पावटा एव आमेर पंचायत समिति में हुए मतदान के दौरान आमेर पंचायत समिति के बूथ संख्या 7 पर सर्वाधिक 84.42 प्रतिशत एवं सबसे कम भी आमेर के ही वार्ड 16 में 33.48 प्रतिशत मतदान हुआ है
मतदान कम होने का यह भी कारण बताया जा रहा है कि इस बार पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों का चुनाव अलग से हो रहा है,इसलिए लोगों ने कम ही रुचि दिखाई है। लोगों का कहना है कि यह चुनाव पहले सरपंच के चुनाव के साथ ही होता था।
जिसके चलते सरपंच अपने पक्ष में समर्थन व मत हासिल करने के लिए पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी का साथ लेकर मतदानक करवाते थे। जिसके चलते मतदान प्रतिशत ज्यादा होता था।