Fri. Nov 22nd, 2024

मानसून आज से फिर हाेगा सक्रिय:उड़ीसा-आंध्र पर कम दबाव का क्षेत्र, श्रीगंगानगर से गुजर रही ट्रफ लाइन से सितंबर में बारिश की उम्मीद

बीकानेर दो परिस्थितियां बीकानेर समेत पूरे राजस्थान के लिए बारिश के लिहाज से अनुकूल बन रही हैं। फिलहाल उड़ीसा और आंध्रप्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसके साथ ही मानसून की ट्रफ लाइन भी श्रीगंगानगर से होते ही अलवर के ऊपर से गुजर रही है। इस वजह से पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर में 30 अगस्त से तीन सितंबर के बीच बारिश की संभावना बन रही है।

बीकानेर में एक से पांच सितंबर के बीच हलकी से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, उदयपुर और काेटा संभाग में भी मध्यम से तेज बारिश के याेग हैं। बीकानेर में बदलते मौसम का अंदाज भी रविवार काे देखने काे मिलने लगा। दाेपहर से पहले छाई तेज धूप दाेपहर बाद गायब हाे गई।

आसमान में काले बादल मंडराने शुरू हाे गए। हालांकि इन बादलाें से बारिश की अास बिलकुल नहीं जगी क्याें कि ये छितराए हुए थे। मौसम विभाग ने सितंबर के प्रथम सप्ताह में बारिश की उम्मीद जताई है और अगर इस बीच दिन-रात का तापमान बढ़ा और उमस भी बढ़ी ताे बारिश के आसार बन सकते हैं।

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक बीकानेर संभाग के कुछ जिलों और कुछ जगहों पर बारिश की उम्मीद है लेकिन बीकानेर प्रॉपर शहर में बारिश होगी या नहीं इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। इस बीच रविवार को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अब मानसून के अंतिम दाैर की बारिश ही होगी: बीकानेर में आने वाले सप्ताह में अगर बारिश हुई ताे ये इस सीजन के मानसून की अंतिम दाैर की बारिश हाेगी। सितंबर के पहले से दूसरे सप्ताह के बीच मानसून की विदाई शुरू हो जाती है। मानसून के लिहाज से बीकानेर इसलिए विशेष है क्योंकि यहां सबसे अंत में मानसून आता है और सबसे पहले विदाई होती है। ऐसा माना जा रहा है कि पांच सितंबर के बाद मानसून की बारिश बीकानेर में कम ही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *