Fri. Nov 1st, 2024

क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को किया सम्मानित, इनका हुआ सम्मान

देहरादून। राष्ट्रीय खेल दिवस पर क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) और खेल विभाग ने विभिन्न खेलों से ताल्लुक रखने वाले प्रदेश के 21 पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों और दो प्रशिक्षकों (कोच) को सम्मानित किया। सम्मानित खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को स्मृति चिह्न के साथ 21 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। उन्हें यह सम्मान मुख्य अतिथि खेल मंत्री अरविंद पांडे के हाथों प्राप्त हुआ।

सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को हरिद्वार बाईपास स्थित एक होटल में किया गया। इस दौरान खेल मंत्री अरविंद पांडे ने सीएयू को बीसीसीआइ से मान्यता दिलाने में अपनी भूमिका से सभी को रूबरू कराया। साथ ही सीएयू के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि अगर एसोसिएशन प्रदेश के खिलाड़ियों के हित के लिए कार्य करेगी तो वह एसोसिएशन की हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने हिदायत भी दी कि दिशा से भटकने पर एसोसिएशन के विरोध में वह सबसे आगे खड़े होंगे। समारोह में सीएयू के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, सचिव महिम वर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा, प्रवक्ता संजय गुसाईं, पीसी वर्मा, एएस मेंघवाल, मैनेजर क्रिकेट आपरेशन अमित पांडे समेत अन्य लोग मौजूद रहे

सीएयू अध्यक्ष ने मांगा स्टेडियम, खेल मंत्री बोले-दस्तावेज तैयार कीजिए

कार्यक्रम के दौरान सीएयू के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने खेल मंत्री से देहरादून का राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एसोसिएशन को देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अगर स्टेडियम मिलता है तो एसोसिएशन यहां अपनी एकेडमी बनाकर प्रदेश में क्रिकेट की नई पौध तैयार कर सकेगी। इस पर खेल मंत्री ने कहा कि वह कई बार एसोसिएशन को स्टेडियम देने की बात कह चुके हैं, लेकिन एसोसिएशन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन स्टेडियम को हायर करने के लिए दस्तावेज तैयार करें। सरकार एसोसिएशन को स्टेडियम देने के लिए तैयार है।

इन्हें किया गया सम्मानित

बाक्सिंग: अर्जुन अवार्डी पदम बहादुर मल्ल।

एथलेटिक्स: अनूप बिष्ट (कोच)।

बास्केटबाल: एमएस शब्बीर अहमद, प्रशांत सिंह रावत, अमित कुमार सिंह (कोच)।

वालीबाल: रथिश नैर।

हाकी: हरीश भाकुनी, अमित कुमार, राजेंद्र सिंह रावत।

क्रिकेट: अंजू तोमर, रश्मि राय, ज्योति गिरी, अमीषा बहुखंडी, शगुन चौधरी, राधा चंद, राघवी बिष्ट, सौरभ रावत, सन्नी राणा, अजीत सिंह रावत, अग्रिम तिवारी, कमल सिंह, मयंक मिश्रा, गौरव जोशी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *