दक्षिणी से पश्चिमी हुई हवा:7 दिन बाद फिर बारिश, दो घंटे तक बिजली गुल; बंगाल की खाड़ी में एक फिर कम दबाव क्षेत्र बना
बांसवाड़ा बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर से कम दबाव का क्षेत्र बनने के साथ हवा की दिशा दक्षिण से पश्चिम होने और आद्रता बढ़ने से 7 दिन बाद रविवार रात कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई। शहर के खांदू कॉलोनी, बाहुबली कॉलानी सहित कई इलाकों में हल्की और मोहन कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई।
वहीं मौसम विभाग केंद्र जयपुर के निदेशक डॉ.राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अभी वातावरण में नमी बढ़ कर 95 प्रतिशत हाेने से मानसून तंत्र बंगाल की खाड़ी से अागे बढ़ रहा है। इससे आगामी दिनों में बारिश का दाैर जारी रहेगा। उनके अनुसार हवा की गति और दिशा में इन दिनों निरंतर बदलाव आता जा रहा है। इससे तापमान अब कम हाेकर 30 डिग्री हाे जाएगा।
असर : बूंदाबांदी में ही लाइनों में फाल्ट आने से कई इलाकों में दो घंटे तक बंद रही बिजली
शहर के मोहन कॉलोनी, रातीतलाई, कलेक्ट्रेट सर्किल, एमजी हाॅस्पिटल, माही काॅलाेनी, हाउसिंग बाेर्ड कॉलोनी, शिव काॅलाेनी, रातीतलाई, वाड़िया काॅलाेनी, शहरपनाह काेट के अंदर का पुराना शहर, बाहुबली काॅलाेनी, श्रीराम काॅलाेनी, काॅमर्शियल एरिया, खांदू काॅलाेनी, हीराबाग आदि क्षेत्रों में बिजली दो घंटे तक बंद रही। इससे पहले बिजली सप्लाई बंद और चालू रहने का दौर लाइनों में खराबी आने से जारी रहा।
आगे क्या-
5 सितंबर तक मध्यम बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग केंद्र जयपुर के डॉ.राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने और पर्याप्त नमी होने से मानसून का तंत्र सक्रिय होकर आगे बढ़ रहा है। अब 1 से लेकर 5 सितंबर तक मध्यम दर्जे की बारिश का दौर बने रहने की संभावना है।
काेटा आधा भी नहीं-
औसत 1000 एमएम बारिश होनी थी जिले में, हुई 446.36 एमएम
माही बांध का जलस्तर 281.50 मीटर की तुलना में 276.15 मीटर ही भरा है। एक जून से लेकर 29 जून तक हुई बारिश का औसत 446.36 एमएम रहा जाे कुल बारिश के काेटे 1000 एमएम का आधा भी नहीं हुआ है।