फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर देहरादून की युवती के साथ ऐसे हुआ फ़्रॉड
देहरादून में क्लेमनटाउन निवासी युवती को साइबर ठग ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेट भेजकर दोस्ती की। उसे विदेश से गिफ्ट भेजने का झांसा दिया। इसके बाद गिफ्ट एयरपोर्ट पर कस्टम सेल में अटकने की कॉल कराई। उनके झांसे में आकर पीड़ित ने आरोपियों के दिए बैंक खातों में 1.68 लाख रुपये जमा करवा दिए। इसके बाद और रकम मांगी गई।
पीड़िता को तब तक ठगी का अहसास हुआ। उसने साइबर थाने में तहरीर दी। तहरीर क्लेमनटाउन थाने पहुंची तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी को लेकर डोलमा पी ने तहरीर दी। कहा कि करीब चार महीने पहले रिचर्ड वाटकिंस नाम से फेसबुक पर बने एकाउंट से उसे फ्रेंड रिक्वेट आई। जिसे पीड़िता ने स्वीकर कर लिया।