Sun. Nov 24th, 2024

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए क्रिस वोक्स और मार्क वुड की वापसी, जोस बटलर हुए बाहर

भारत के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को अपनी स्क्वॉड में शामिल किया है. साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर निजी कारणों के चलते अगले टेस्ट मैच से हट गए हैं. बटलर के दूसरे बच्चे का जन्म होने वाला है इसलिए वो सीरीज अगले मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. साथ ही चोट के चलते तीसरे टेस्ट से बाहर हुए तेज गेंदबाज मार्क वुड की भी चौथे टेस्ट के लिए टीम में वापसी हो गई है.

क्रिस वोक्स ने अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल अगस्त में खेला था. सीढ़ियों से गिरने से लगी चोट के चलते वो भारत के खिलाफ सीरीज के पहले तीन टेस्ट मैचों से बाहर हो गए थें. अब ओवल में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए वो पूरी तरह से फिट हैं. वहीं बटलर की जगह चौथे टेस्ट में जॉनी बेयरिस्टो विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे जबकि सैम बिलिंग्स को उनके कवर के तौर पर 16 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में शामिल किया गया है.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. जबकि दूसरे टेस्ट में भारत ने शानदार जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बना ली थी. हालांकि इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में वापसी करते हुए भारत को पारी के अंतर से हारकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया. दोनों ही टीमों के बीच चौथा टेस्ट ओवल में 2 से 6 सितंबर तक खेला जाएगा.

क्रिस सिल्वरवुड ने दी बटलर और उनके परिवार को शुभकामनाएं 

इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने बताया, “हम बटलर और उनके परिवार को उनके होने वाले दूसरे बच्चे के जन्म के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हैं. हालांकि इसके चलते वो चौथे टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले पांचवे टेस्ट के लिए वो उपलब्ध होंगे या नहीं इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.” साथ ही उन्होंने कहा, “अगले टेस्ट में बेयरिस्टो विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. वो इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जबकि सैम बिलिंग्स को रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर टीम में रखा गया है.”

क्रिस वोक्स और वुड की वापसी को बताया टीम के लिए अच्छा 
क्रिस वोक्स की वापसी पर सिल्वरवुड ने कहा, “टेस्ट स्क्वॉड में क्रिस वोक्स की वापसी से हम बहुत ख़ुश हैं. पिछले एक हफ्ते में उन्होंने काउंटी साइड वारविकशायर की ओर से खेलते हुए अच्छी गेंदबाजी की है. वो हमारे लिए बेहद अहम हैं, गेंदबाजी के साथ साथ वोक्स मिडल ऑर्डर में हमारे लिए तेजी से रन बनाने का भी माद्दा रखते हैं. उन्हें ओवल टेस्ट के लिए तैयारियां करते हुए देखकर बेहद अच्छा लग रहा है.”
साथ ही उन्होंने कहा, “मार्क वुड भी दूसरे टेस्ट के दौरान लगी चोट से उबर चुके हैं. सीरीज के बचे हुए टेस्ट मैचों के लिए अब हमारे पास प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए कई खिलाड़ी मौजूद हैं. जो कि एक बहुत अच्छी बात है.”

चौथे टेस्ट के लिए ये है इंग्लैंड का 16 खिलाड़ियों का स्क्वॉड 

रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), डेन लॉरेन्स, जॉनी बेयरिस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम कर्रन, क्रेग ओवर्टन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, ओली पोप, सैम बिलिंग्स, मार्क वुड और क्रिस वोक्स.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed