ग्वालियर। देशभर के साथ ग्वालियर में भी आज जन्माष्टमी पर्व की धूम देखने को मिल रही है मंदिरों में सुबह से श्री कृष्ण और राधा रानी के दर्शन के लिए भक्तों का ताता लगा हुआ है और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है रात 12:00 बजे ही भगवान श्री कृष्ण “जन्म लेंगे और मंदिर उनके अवतरित होते ही जय कन्हैया लाल की के नारों से गूंज उठेंगे। ग्वालियर के गोपाल मंदिर गिरराज जी मंदिर सनातन धर्म मंदिर द्वारकाधीश मंदिर लक्ष्मी नारायण मंदिर मैं इस पर्व के लिए विशेष तैयारियां की गई है। वही गोपाल मंदिर में भगवान को सिंधिया रियासत कालीन करोड़ों के गहनों से सजाया जाएगा।
जनक गंज स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव 2 दिन मनाया जा रहा है जिसमें 29 तारीख रविवार को मंदिर को विशेष साज-सज्जा के साथ सजाया गया साथ ही भगवान का फूलों से श्रृंगार कर झांकी सजाई गई जिसमें भगवान को फूल और पत्ती से बनाए गए आभूषण पहनाए गए साथ ही गर्व ग्रह को भी प्राकृतिक रूप दिया गया इस अवसर  पर महिला मंडल ने भजनों की प्रस्तुति दी
आज सोमवार को दोपहर  भगवान का दूध दही से अभिषेक किया गया जिसके दर्शन भक्त 7:00 बजे से 11:00 बजे तक करने पहुंचे, साथ ही मंदिर को भी फूल बंगले से सजाया गया है और पूरे प्रांगण में आकर्षण विद्युत सजावट की  श्री कृष्ण जन्म उत्सव पर केक काटा जाएगा जो कि दूध से बनाया हुआ मि केक का होगा जन्म के बाद भक्तों को माखन मिश्री श्रीखंड पेड़ा बर्फी का वितरण क्रमबद्ध किया जाएगा
 कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार भजन संध्या का आयोजन स्थगित
 केवल ढोलक ओर मजीरे से ही भजन कीर्तन किए जाएंगे मंदिर प्रबंधन ने भक्तों से अनुरोध किया है कि वह मंदिर में बच्चों को लेकर ना आए उनको प्रसाद घर जाकर खिलाएं और मास्क लगाकर ही मंदिर में प्रवेश करें
गोपाल मंदिर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम
सिंधिया रियासत कालीन फूल बाग स्थित गोपाल मंदिर में नगर निगम और जिला प्रशासन की देखरेख में भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी का कीमती गहनों से श्रृंगार किया गया है जिसके लिए या सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए आपको बता दें 100 करोड़ के कहने से यहां भगवान का श्रृंगार किया जाता है।