रोहित एक क्लास प्लेयर-विराट के बल्ले से जल्द आएगा शतक, ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज स्पिनर ने दिया बड़ा बयान
ग्लैंड के खिलाफ अब तक के शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में भारत के लिए ओपनर रोहित शर्मा सबसे कंसिस्टेंट बल्लेबाज रहे हैं. जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन की स्विंग गेंदबाजी का रोहित ने बखूबी सामना किया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रेड हॉग का भी मानना है कि रोहित एक क्लास प्लेयर हैं और भारत से बाहर टेस्ट मैचों के लिए जिस तरह से उन्होंने अपने खेल को एडज्स्ट किया है उसके लिए वो ज्यादा से ज्यादा तारीफ के हकदार हैं. साथ ही हॉग ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को एक बड़ा प्लेयर बताते हुए जल्द ही उनके बल्ले से शतक लगने की बात कही है.
रोहित ने अब तक खेले गए तीन टेस्ट में 46 के औसत से 230 रन बनाए हैं, जिसमें दो हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं. बता दें कि, हॉग उन लोगों में शामिल रहे हैं जो विदेशी जमीन पर रोहित की बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठाते आए हैं. हॉग ने बताया, “रोहित जिस तरह से गेंदों को लेट खेल रहे हैं वो देखने लायक है. मैं उन कमेंटेटर में से एक हूं जो विदेशी धरती पर उनकी तकनीक को लेकर सवाल उठाते आए हैं. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में उन्होंने जिस तरह से अपने खेल को एडज्स्ट किया है वो देखने लायक है.”
रोहित एक क्लास प्लेयर- हॉग
साथ ही हॉग ने कहा, “भले ही उन्होंने अब तक सीरीज में शतक नहीं लगाया है, लेकिन उन्होंने दिखा दिया है कि वो एक क्लास प्लेयर हैं. भारत से बाहर टेस्ट मैचों के लिए जिस तरह से उन्होंने अपने खेल को एडज्स्ट किया है उसके लिए वो अधिक तारीफ के हकदार हैं. मैं उम्मीद करता हूं की वो शतक के साथ इस सीरीज का अंत करेंगे.”