जलसंकट की समस्या:पहले मेंटेनेंस अब बिजली कट से तीसरे दिन शहर की जलापूर्ति लड़खड़ाई
बीकानेर पानी को लेकर लगातार तीसरे दिन भी समस्या बनी रही। जलदाय विभाग ने बीछवाल जलाशय पर मेंटेनेंस को लेकर दो दिन आधे शहर की जलापूर्ति रोकी। रविवार को जब जलापूर्ति शुरू हुई तो उसकी टाइमिंग बिगड़ गई। इस वजह से देर रात तक आधे शहर को पानी मिल पाया फिर भी कई ऐसे इलाके रह गए जहां पानी नहीं पहुंचा। सोमवार को जब जलापूर्ति पटरी पर आई तो बिजली कट हो गया।
दरअसल बीछवाल जलाशय केंद्र की बिजली कई घंटों के लिए गुल रही। पानी नहीं मिलने से लोगों का धैर्य जवाब दे गया और जेल टंकी पर पहुंच गए। नारेबाजी की। अभियंताओं ने समझाया कि बिजली नहीं होने से जलाशय पर पानी फिल्टर नहीं हो रहा है। अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल का कहना है कि मेटेंनेंस के बाद बिजली प्रॉब्लम हो गई। मंगलवार से जलापूर्ति सुचारू हो जाएगी