बारिश का दौर जारी:शहर में रुक-रुककर हुई आधा इंच से ज्यादा बारिश, आठ दिन बाद बरसे बादल, उमस से मिली राहत
नीमच आठ दिनों बाद एक बार फिर मानसून सक्रिय हुआ और सोमवार को दिनभर रुक-रुककर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। दो दिन से आसमान में काली घने बादल छा रहे थे, लेकिन बरस नहीं रहे थे। रविवार रात में हल्की बारिश होने के बाद सोमवार सुबह से बादल छाए हुए थे। दोपहर करीब 12 बजे अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ तेज बौछारों के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। दिनभर रुक-रुककर बारिश का दौर चलता रहा और आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। इसी प्रकार रतनगढ़, सिंगोली, जावद, मनासा सहित जिले में भी कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। बारिश व हवाएं चलने के कारण अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट के साथ 29 डिग्री रह गया।