Thu. Nov 21st, 2024

योजनाओं की समीक्षा:सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याओं का हो निस्तारण : चांदना

करौली जिला प्रभारी मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याओं का ब्लॉक व जिला स्तर पर ही निस्तारण कर सरकारी योजनाओं से लाभांवित करें। अगर स्थानीय स्तर पर ही समस्याओं का समाधान होगा तो फरियादियों को मंत्री व जयपुर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। प्रभारी मंत्री चांदना ने यह बात कलेक्ट्रेट सभागार में सरकार की योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान कहीं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत जिले में किए जाने वाले कार्याे को प्राथमिकता से लें और बजट घोषणा की क्रियान्विति शीघ्र करें जिससे लोगों को मुख्यमंत्री की घोषणाओं का लाभ मिलने लगे।

उन्होंने विभागों से मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के तहत जिले में किए जा रहे कार्याे के बारे में विस्तार से जानकारी ली।उन्होंने कृषि विभाग के उपनिदेशक को वर्षा के कारण खराब हो रही फसलों का सर्वे कराकर बीमा कंपनी से लाभ दिलाने व इसकी सूचना सितम्बर माह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने टीकाकरण को शतप्रतिशत बढाने के साथ-साथ पानी, बिजली, चिकित्सा सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए जिले में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में पर्यटन, पंचायतीराज, पीडब्लूडी, विद्युत, महिला एवं बाल विकास, पीएचईडी, चिकित्सा, सिचाई सहित अन्य विभागों के संचालित योजनाओं कि भी समीक्षा की। कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिले में संचालित विभिन्न कल्याणकारी व फलैग्शिप योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया एवं बजट घोषणाओं व कोरोनाकाल मे अब तक किए गए कार्यो के बारे में जानकारी दी।

बैठक में एडीएम परसराम मीना, एडिशनल एसपी प्रकाशचन्द, सीईओ जिला परिषद महावीर प्रसाद नायक, डीएफओ रामानन्द भाकर, सीएमएचओ डॉ. दिनेश मीणा, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, एसीपी विनोद मीना सहित उद्योग, रसद, श्रम, शिक्षा, खेल, जलदाय, विद्युत एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।बंध वारेठा अभ्यारण के लिए संघर्ष समिति के प्रतिनिधियांे के साथ मंत्री चांदना की चर्चा : जिला प्रभारी मंत्री अशोक चांदना की अध्यक्षता में बंध वारेठा अभ्यारण में शामिल किए गए मासलपुर क्षेत्र के चार वन खंडों को अभ्यारण क्षेत्र से मुक्त कराने के संबंध में संघर्ष समिति के प्रतिनिधियांे के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि बंध बारेठा सेंचुरी में संघर्ष समिति के सदस्यों की समस्याओं को सुना एवं उनके निराकरण का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि समिति की मांगों के अनुसार सेंचुरी में बाहर से जानवरों को नहीं छोड़ा जाएगा। स्थानीय स्तर पर गांवों का विस्थापन नहीं किया जाएगा और पुराने रास्ते चालू रहेंगे, पशुओं को चरने की अनुमति रहेगी।इसके अलावा अन्य मांगों पर सकारात्मक रूप से विचार कर समाधान करने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस संबंध मे ग्रामीण स्तर पर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंथन करें एवं इसके लाभो व सेंचुरी के बारे में फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। इस पर समिति के प्रतिनिधियों ने गांव के लोगों से बात कर 20 सितम्बर को प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में मासलपुर में तहसील स्तर पर एक बैठक आयोजित करने का फैसला लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *