रतलाम जिले में अब तक कुल 28 इंच बारिश, पिछले वर्ष से 6 इंच और औसत से आधा इंच कम हुई बरसात , सितंबर की बारिश से उम्मीदें
जून और जुलाई के महीने में बारिश का कोटा पूरा होने के बाद रतलाम जिला अगस्त के महीने में पिछले साल की तुलना में पिछड़ गया है। जिले में अब तक 28 इंच बारिश दर्ज की गई है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 6 इंच कम है। बीते वर्ष 31अगस्त तक रतलाम जिले में 36 इंच वर्षा दर्ज की गई थी। वही अगस्त के महीने तक जिले की औसत वर्षा से भी आधा इंच कम बारिश इस साल जिले में दर्ज की गई है। आधे से ज्यादा मानसून बीत जाने के बाद अब सितंबर के महीने में अच्छी बरसात होने और बारिश का कोटा पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
जिले के जावरा ब्लॉक में सर्वाधिक 37.8 इंच बारिश लेकिन बाजना ब्लॉक में सबसे कम 20.5 इंच बारिश
रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र में मानसून की शुरुआत के साथ ही रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है। जावरा ब्लॉक में जिले की कुल वर्षा से भी 9 इंच अधिक 37.5 इंच बारिश अब तक दर्ज की जा चुकी है। वही जिले के बाजना ब्लॉक में सबसे कम 20.5 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई है। जिले के आलोट में 26 इंच ,पिपलोदा में 22 इंच, ताल में 33 इंच , सैलाना में 30 इंच और रतलाम में 25 इंच कुल वर्षा अगस्त के अंत तक दर्ज की गई है।
बहरहाल जून और जुलाई के महीने में औसत बारिश से अधिक वर्षा रतलाम जिले में दर्ज की गई थी। वही अगस्त के महीने में अच्छी बरसात की उम्मीद जताई गई थी। लेकिन अब आधे ज्यादा मानसून बिट जाने के बाद रतलाम जिला बारिश के आंकड़ों में पिछले वर्ष और औसत बारिश के आंकड़ों से पिछड़ गया है। जिसके बाद अब सितम्बर के महीने में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 3-4 दिनों में मप्र के कई जिलों में अच्छी बारिश होने की आसार बने हुए है ।