ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड की Playing 11 में होंगे दो बदलाव, क्रिस वोक्स का खेलना तय
India Vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दो सितंबर से पांच मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल में शुरू होने जा रहा है. लीड्स टेस्ट जीतकर इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-1 से बराबरी कर चुकी है. लेकिन जीत के बावजूद इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में दो बदलाव तय हैं.
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर भारत के खिलाफ सीरीज के बाकी बचे मैचों के लिए उपलब्ध नहीं है. जोस बटलर जल्द ही दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं इसलिए उन्होंने सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. बटलर के स्थान पर इंग्लैंड की टीम में ओली पोप को मौका मिलने जा रहा है. विकेटकीपिंग का जिम्मा हालांकि सीनियर खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो संभालते हुए नज़र आएंगे.
इंग्लैंड की टीम में चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए क्रिस वोक्स की वापसी हुई है. क्रिस वोक्स का चौथा टेस्ट में खेलना पूरी तरह से तय है. इंग्लैंड के लिए सैम कुर्रन का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ था. लेकिन अब इंग्लैंड ने सैम कुर्रन के स्थान पर क्रिस वोक्स को टीम में शामिल करने का फैसला कर लिया है.
एंडरसन का खेलना पूरी तरह तय
इंग्लैंड हालांकि टीम में और कोई बदलाव करने नहीं जा रहा है. पहले इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को चौथे टेस्ट से आराम दिया जा सकता है. लेकिन एंडरसन का खेलना पूरी तरह से तय माना जा रहा है. कोच सिल्वरवुड ने कहा है कि एंडरसन भारत के खिलाफ सीरीज के सभी मुकाबले खेलना चाहते हैं.
इसके अलावा तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन भी ओवल टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे. रॉबिंसन को आराम देने की कोई संभावना नहीं है. मार्क वुड को हालांकि बैंच पर बैठना पड़ सकता है. एंडरसन और रॉबिंसन दोनों के उपलब्ध होने की वजह से मार्क वुड को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलेगी.