Fri. Nov 1st, 2024

किरोन पोलार्ड ने T20 क्रिकेट में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि, छू लिया 11 हजार रनों का आंकड़ा

पोर्ट आफ स्पेन,  वेस्टइंडीज के क्रिकेटर किरोन पोलार्ड ने मंगलवार को एक बड़ी उपलब्धि को हासिल कर लिया। पोलार्ड 11000 टी20 रन का मील का पत्थर पार करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में सेंट लूसिया किंग्स पर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की जीत में उन्होंने 41 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ ही नाइट राइडर्स सीपीएल की तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की बात करें तो किरोन पोलार्ड से आगे सिर्फ उनके साथी क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 14 हजार से ज्यादा रन इस प्रारूप में बनाए हैं। क्रिस गेल ने 14,108 रन अब तक T20 क्रिकेट में बनाए हैं। वहीं, इस लिस्ट में तीसरा नाम पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक का है, जो इकलौते एशियाई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस प्रारूप में 10 हजार से ज्यादा रन अब तक बनाए हैं।

शोएब मलिक ने जहां 10748 रन बनाए हैं। वहीं, 10017 रन डेविड वार्नर भी टी20 क्रिकेट में बनाने में सफल हुए हैं। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने अब तक 9929 रन टी20 क्रिकेट में बनाए हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि सिर्फ विराट कोहली का ही औसत इन सभी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा है और उन्होंने सबसे टीमों के लिए टी20 क्रिकेट खेली है, क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग्स में खेलने की अनुमति नहीं है।

विशेष रूप से पोलार्ड का नाम क्रिस गेल से भी ऊपर इसलिए लिया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने 11000 से अधिक रनों के साथ-साथ इस प्रारूप में 297 विकेट भी प्राप्त किए हैं, जो उन्हें अब तक के सबसे महान टी20 आलराउंडरों में से एक बनाता है। एक दर्जन से ज्यादा टीमों के लिए किरोन पोलार्ड 554 मैच खेल चुके हैं, जिसमें वेस्टइंडीज के लिए खेले अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *