निर्माण कार्य:रसूलिया ओवरब्रिज से हटे अंडरपास के रिंग, इटारसी की ओर बनेगी सर्विस रोड
हाेशंगाबाद रसूलिया रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में बाधा बन रहे अंडरपास पुलिया में लगाए जाने वाले रिंग रेलवे ने हटा दिए हैं। रिंग हटने के बाद से इटारसी की ओर सर्विस राेड के निर्माण कार्य में गति आने की उम्मीद जताई जा रही है।
दरअसल, इटारसी की ओर सर्विस राेड के निर्माण कार्य रेलवे अंडरपास पुलिया में लगने वाले रेलवे के रिंग की वजह से रुका हुआ था। सेतु निर्माण विभाग की ओर से निरंतर रिंग हटाए जाने के लिए रेलवे के अधिकारियाें से आग्रह किया जा रहा था। जिसके बाद रविवार काे यह रिंग हटा लिए गए हैं। अब इटारसी की ओर सर्विस राेड के कार्य में तेजी आएगी। साथ ही आवागमन के लिए रास्ता भी जल्द खुल जाएगा। रसूलिया रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य व दाेनाें ओर सर्विस राेड के निर्माण कार्य के चलते लगातार जाम की स्थितियां बन रही हैं।
रिंग हटने केे बाद अब शुरू हाेगा खुदाई का काम
सेतु निर्माण विभाग के इंजीनियर नागेश दुबे ने बताया रसूलिया रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के लिए सर्विस राेड के निर्माण कार्य चल रहे हैं। इटारसी की ओर सर्विस राेड पर अंडरपास में लगने वाले रिंग रखे हाेने के चलते खुदाई का काम रुका हुआ था। अब यह काम जल्द शुुरू कराया जाएगा। इसके बाद इटारसी की ओर सर्विस राेड का काम भी जल्द पूरा कराएंगे। निर्माण कार्य मेें गति लाने के लिए पहले के मुकाबले मैन पावर बढ़ाया गया है। मशीनाें की मदद से काम में गति लाई गई है।