Sun. Nov 24th, 2024

राजस्थान रॉयल्स ने किया बेन स्टोक्स और बटलर के रिप्लेसमेंट का एलान, 337 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी को टीम में चुना

IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम में दो बड़े बदलाव हुए हैं. राजस्थान रॉयल्स के दो स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स और जोस बटलर यूएई में होने वाले मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं. राजस्थान रॉयल्स ने इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है. वेस्टइंडीज के एविन लुईस और ओशाने थॉमस टीम में इन दोनों खिलाड़ियों की जगह लेंगे.

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले बेन स्टोक्स ने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला लिया था. स्टोक्स का कहना था कि वह अपने मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए क्रिकेट से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं. वहीं जोस बटलर की पत्नी जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने जा रही हैं. परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए बटलर ने आईपीएल से दूर रहने का फैसला किया है.

जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स की ओर से ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नज़र आया करते थे. बटलर की जगह अब यह जिम्मेदारी वेस्टइंडीज के स्टार ओपनर एविन लुईस संभालते हुए नज़र आएंगे. लुईस हालांकि पहले मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं. लुईस ने अब तक 16 आईपीएल मुकाबले खेले हैं और उनमें 26.87 के औसत से 430 रन बनाए हैं. आईपीएल में लुईस के नाम दो अर्धशतक और 26 छक्के दर्ज हैं.

थॉमस रह चुके हैं राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा

लुईस को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. लुईस के पास टी20 क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है. उन्होंने 74 टी20 मैचों में 30.83 की औसत से 4934 रन बनाए हैं. लुईस ना सिर्फ बेहतर स्ट्राइक रेट से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं बल्कि उनकी पहचान लंबे छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी के तौर पर भी है. लुईस टी20 में 337 छक्के लगा चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 143 से ज्यादा का है.

ओशाने थॉमस पहले भी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं. ओशाने थॉमस ने 2019 में राजस्थान रॉयल्स के लिए चार मुकाबले खेले थे जिनमें वह पांच विकेट लेने में कामयाब रहे थे. थॉमस ने वेस्टइंडीज के लिए 17 टी20 मुकाबले खेलते हुए 19 विकेट हासिल किए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *