कभी तेज धूप ताे कभी बारिश:दिनभर में 9 मिमी, अगले 24 घंटे भी बारिश के आसार
रतलाम कभी बारिश ताे कभी धूप का सिलसिला लगातार बना हुआ है। मंगलवार काे भी माैसम ऐसा ही रहा। दिनभर में 9 मिमी बारिश दर्ज की गई। माैसम वैज्ञानिकाें के मुताबिक आगामी 24 घंटे में तेज बारिश के आसार बने हुए हैं।
शहर में मंगलवार काे सुबह धूप निकली रही, ताे वहीं, दाेपहर में बारिश हाेने लगी। शाम 5 बजे फिर माैसम बदला और तेज धूप हाे गई। माैसम का यह मिजाज देख हर काेई चाैंक गया। शहर में 9 मिमी बारिश दर्ज की गई। मंगलवार काे अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री रहा। साेमवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री की बढ़त ताे न्यूनतम तापमान में 0.1 डिग्री की बढ़त हाे गई। साेमवार काे अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री रहा था। सुबह काे आर्द्रता 90 व शाम काे 91 प्रतिशत रही। माैसम वैज्ञानिकाें के मुताबिक कम दबाव का क्षेत्र बनने से बारिश की स्थिति हाे रही है।
24 घंटे में जिले में बारिश
आलाेट – 00 जावरा – 3.0 ताल – 00 पिपलाैदा – 2.0 रावटी – 00 सैलाना – 21.0 जिला – 4.7