Wed. Apr 30th, 2025

न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स ने चौधरी चरन सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राउंड-द-क्लॉक इंस्टैंट आरटी पीसीआर टेस्ट काउंटर शुरू किया

लखनऊ:न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स ने लखनऊ में चौधरी चरन सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लायर्स के लिए राउंड-द-क्लॉक आरटी पीसीआर टेस्ट काउंटर शुरू किया है। लखनऊ एयरपोर्ट से अंतर्राष्ट्रीय फ्लाईट्स लेने वाले मुसाफिर अब ऑन-द-स्पॉट आरटी-पीसीआर टेस्ट की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। ये टेस्ट इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानकों का पूर्ण अनुपालन करते हुए किए गए। इनका उद्देश्य मुसाफिरों को तीव्र व सटीक निदान प्रदान करना है। न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स ने 30 रियल टाईम रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन-पॉलिमरेज़ चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) मशीनें स्थापित की हैं। एयरपोर्ट के प्रबंधन ने यह कदम यात्रियों को वायरस के फैलने से रोकने के लिए आवश्यक उपाय करने में समर्थ बनाने के लिए उठाया है।

जाँच के परिणाम की हार्ड कॉपी कोविड-19 की जाँच कराने वाले सभी मुसाफिरों को 30 मिनट के अंदर दे दी जाएंगी। इससे पूर्व न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स ने राज्य सरकार के नियमों के तालमेल में अंतर्राष्ट्रीय आगमनों एवं घरेलू आगमनों के लिए कोविड-19 टेस्टिंग बूथ्स स्थापित किए।

श्री ऐश्वर्या वासुदेवन, ग्रुप चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स ने कहा, ‘‘लखनऊ एयरपोर्ट के साथ हमने टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाने के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट काउंटर स्थापित किए हैं। लखनऊ एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर 30 रैपिड आरटी-पीसीआर टेस्ट बूथ स्थापित किए गए हैं, जिनसे मुसाफिरों को टेस्ट के 30 मिनट के अंदर आसानी से अपनी रिपोर्ट प्राप्त करने में मदद मिलेगी। यदि सकारात्मक परिणाम मिलेंगे, तो दिशानिर्देशों के अनुरूप, आगे के उपाय किए जाएंगे। यह अभियान मुसाफिरों की सुविधा सुनिश्चित करेगा और एक के बाद एक फ्लाईट के आगमन एवं प्रस्थान की भीड़ का सुगम प्रबंधन करने में मदद मिलेगी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *