बारिश का दाैर जारी:जिले में बीते 24 घंटों में 1.29 इंच बारिश रिकॉर्ड
हरदा जिले में बीते 3 दिनाें से लगातार बारिश का दाैर जारी है। कभी दिन ताे कभी रात में तेज बारिश हाे रही है। हालांकि बीते साल इसी अवधि से अभी करीब 40 प्रतिशत बारिश कम हुई है। जिले में बीते 24 घंटे में 1.29 इंच बारिश हुई है। सावन का महीना इस साल जिले में अच्छी बारिश के लिहाज से काफी कमजाेर साबित रहा। पिछले तीन दिनाें से हाे रही बारिश से यह आभास हाेने लगा है कि मानसून दाेबारा सक्रिय हुआ है।
रविवार और साेमवार काे रात में करीब एक से डेढ़ घंटे तेज बारिश हुई। मंगलवार काे सुबह से ही बारिश शुरु हाे गई। 9 बजे से साढ़े 10 बजे के बीच करीब 40 मिनिट तेज बारिश हुई। 65 साल की काेकिला बाई बताती हैं भादाे में गणेशाेत्स व श्राद्ध पक्ष में भी बारिश हाेती है। इन दिनाें हाे रही बारिश से किसान भी राहत महसूस कर रहे हैं।
बीते 24 घंटे में हरदा तहसील में 1.24 इंच, टिमरनी में 1.89 इंच, खिरकिया में 0.74 इंच बारिश हुई। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 25.43 इंच, टिमरनी में 25.73 इंच और खिरकिया में 20.21 इंच बारिश हुई है। इस तरह इस वर्ष अब तक जिले में 23.79 इंच औसत वर्षा हो चुकी है