मौसम अपडेट:8 दिन बाद मानसून फिर सक्रिय, रतनगढ़ में सर्वाधिक 1 इंच बारिश
तटीय क्षेत्रों में बने कम दबाव के क्षेत्र के असर से आठ दिन बाद जिले में फिर से मानसून सक्रिय हुआ। मंगलवार को रतनगढ़ में सबसे अधिक करीब एक इंच बारिश हुई। चूरू, बीदासर व सुजानगढ़ में भी हल्की बारिश हुई। जिले में पिछले सोमवार को चूरू व सुजानगढ़ में बारिश हुई थी, जिसके बाद से मौसम साफ रहा।
जिला मुख्यालय पर मंगलवार सुबह 9 बजे तक मौसम साफ रहा व धूप खिली रही, बाद में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। दोपहर करीब 12.30 बजे हवा का दबाव कम होने के साथ ही तेज बारिश शुरू हुई, जो करीब 15-20 मिनट चली।
रतनगढ़ में दोपहर में करीब 45 मिनट तेज बारिश हुई। इस दौरान 26 एमएम पानी गिरा। बारिश के कारण उत्तरी बाजार, स्टेशन सड़क, रेलवे अंडरब्रिज, सराफ कुएं के पास तथा वार्ड 38 व 39 के बीच स्थित स्वर्णकार मोहल्ले में पानी जमा हो गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उत्तरी बाजार में तीन से चार फीट तक पानी चढ़ गया, जिससे यातायात पूर्णतया बंद रहा। बीदासर व सुजानगढ़ में भी हल्की बारिश हुई।
गर्मी से मिली राहत – 4.2 डिग्री गिरकर 33.4 डिग्री पर आया दिन का तापमान
बारिश के कारण मंगलवार को अधिकतम तापमान में 4.2 व न्यूनतम 1.8 डिग्री की गिरावट हुई। लोगों को गर्मी से राहत मिली। अधिकतम तापमान 33.4 व न्यूनतम 24.3 डिग्री दर्ज हुआ। सोमवार को अधिकतम 37.6 एवं न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री था।
आगे क्या
जयपुर मौसम केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति के अनुसार आगामी तीन चार दिनों तक राज्य के ज्यादातर भागों में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के अधिकतर भागों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
उदयपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के जिलों में भी आगामी तीन चार दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है। बीकानेर संभाग में तीन सितंबर तक हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना बनी हुई है।