Sun. Nov 24th, 2024

राजस्थान में 11 सितंबर तक मानसून एक्टिव:सीकर,अलवर में 4 इंच से ज्यादा गिरा पानी, गुजरात में बने सिस्टम से सिरोही-जालोर में होगी अच्छी बारिश; कोटा संभाग में अलर्ट

राजस्थान में मानसून के एक्टिव होने के बाद दूसरे दिन भी प्रदेश के कई शहरों में बारिश हुई। प्रदेश में आज सीकर, चूरू, झुंझुनूं, जयपुर समेत कई जिलों में बारिश हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान सीकर, अलवर में 100MM (4 इंच) बारिश होने से कई इलाके जलमग्न हो गए। जयपुर मौसम विभाग की माने तो बारिश का ये दौर सितंबर के पहले 10 दिन तक चल सकता है।

जयपुर में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे बाद कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। सीकर शहर में भी आज सुबह झमाझम बारिश हुई। अच्छी बारिश के कारण जलभराव की समस्या के चलते लोगों को सुबह आने-जाने में थोड़ी परेशानी हुई। चूरू में भी सुबह तेज बारिश हुई, जिसके बाद मौसम सुहावना हो गया। अलवर में हुई अच्छी बारिश के बाद रूपारेल नदी में पानी आया है। अलवर शहर में सुबह 5 बजे के बाद से ही बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखे तो अलवर के मंडावर में सबसे ज्यादा 108MM बारिश रिकॉर्ड की गई।

चूरू में बारिश के बाद सड़क पर भरे पानी के बीच से गुजरते वाहन चालक।
चूरू में बारिश के बाद सड़क पर भरे पानी के बीच से गुजरते वाहन चालक।

अब आगे क्या?
जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक वर्तमान में महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र की तरफ एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके प्रभाव के कारण गुजरात सीमा से लगते जिले सिरोही, जालोर, बाड़मेर और पाली में अगले कुछ दिन बारिश का दौर जारी रह सकता है। मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर, कोटा से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव के कारण अगले 4 दिन तक पूर्वी राजस्थान के क्षेत्र में मानसून ज्यादा सक्रिय रहेगा। विशेष रूप से कोटा संभाग के जिलों में अगले 2-3 दिन में कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी अगले 3-4 दिनों तक हल्की बारिश का दौर चल सकता है। 6-7 सितंबर के आस-पास बंगाल की खाड़ी में फिर से एक नया सिस्टम बनेगा। इसके प्रभाव के कारण 8 से 9 सितंबर के बीच प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू होगा, जो 11 सितंबर तक जारी रहेगा।

यहां हुई बारिश
जयपुर मौसम विभाग और जल संसाधन विभाग से मिले डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान अजमेर के नसीराबाद में 45, रूपनगढ़ 33, अलवर के सोढावास में 105, गोविंदगढ़ 73, बानसूर 59, किशनगढ़बास और कोटकासिम 50-50, बांसवाड़ा के शेरगढ़ 62, घाटोल 25, सलोपत 24, बारां के छबड़ा में 21, शाहबाद 17, भरतपुर के पहाड़ी में 86, सीकरी 65, वैर 56, डीग 49, नगर 46, कुम्हेर 45, कामां 24, भीलवाड़ा के आसिंद में 39, कारेडा में 23, बूंदी के हिंडौली में 35, बूंदी शहर 28, चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में 71, बड़ी सादड़ी 29, चूरू के राजगढ़ में 87, रतनगढ़ 26, दौसा के रामगढ़ पचवाड़ा 56, महुआ 38, सिकराय 30, लालसोट 17, जयपुर के शाहपुरा 65, बस्सी 33, विराटनगर 29 और फागी में 20MM बारिश दर्ज हुई।

इसी तरह जालौर जिले के जसवंतपुरा में 29, सांचौर 28, झालावाड़ के डग में 27, झुंझुनूं के पिलानी में 49, चिड़ावा में 46, खेतड़ी 24, सूरजगढ़ 24, जोधपुर के ओसियां 40, बापिनी 16, करौली के मंडरायल 42, नादौती 42, हिंडौन 37, सपोटरा 35, टोडाभीम 35, कोटा में 28, नागौर के कुचामन में 50, पाली के रायपुर में 46, रोहट 27, प्रतापगढ़ छोटी सादड़ी 50, पीपलखूंट 36, जाखमडेम 20, राजसमंद 37, देवगढ़ 26, आमेठ 25, नाथद्वारा 25, सीकर में 100, श्रीमाधोपुर में 60, टोंक के मालपुरा 60, पीपलु 51, देवली 25, उदयपुर के ऋषभदेव में 36, सलूम्बर 30 और गोगुंदा में 18MM बारिश हुई है।

सीकर में बारिश के बाद मुख्य बाजार में भरा पानी।
सीकर में बारिश के बाद मुख्य बाजार में भरा पानी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed