शहर की 10 से अधिक सड़कों पर भरा पानी, भादौ के 9वें दिन कहीं हल्का तो कहीं तेज बरसा पानी, औसत बारिश 22.6 इंच पर पहुंची
नीमच भादौ के 9वें दिन मंगलवार सुबह शहर सहित जिले में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। शहर में सुबह 10 से एक घंटे में करीब 1 इंच पानी गिरा। 10 से अधिक प्रमुख सड़कों पर निकासी की व्यवस्था नहीं होने से जलभराव की स्थिति बन गई।
नाली, नालों में तेज बहाव से गंदगी सड़क पर आ गई। इससे नगर पालिका की सफाई व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए। जिले में अब तक 22.6 इंच बारिश हो चुकी है। औसत पूरी होने में 9.4 इंच बारिश की आवश्यकता है। बंगला की खाड़ी में बना कम दबाव का सिस्टम कमजोर होने से बारिश का तीसरा दौर भी खत्म हो गया। अब पांच दिन तेज धूप व उमस परेशान करेगी। पांच सितंबर के बाद एक और सिस्टम एक्टिव होते ही चौथा दौर शुरू होगा।
सुबह 9.45 बजे छाया अंधेरा
मंगलवार को मौसम बदला और घने बादलों ने डेरा डाला तो सुबह 9.45 बजे अंधेरा छा गया। कुछ देर में हवा के साथ बारिश शुरू हुई। बादलों की तेज गड़गड़ाहट व बिजली चमकने के साथ तेज बारिश शुरू हुई। एक घंटे तक तेज रफ्तार से पानी गिरा।
सड़क पर गंदगी आई: सुबह 11 बजे बारिश थमी तो प्रमुख सड़कों पर नपा की लापरवाही सामने आ गई। स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी नाली, नालों की सफाई नहीं हुई। तेज बहाव के साथ गंदगी सड़कों पर आ गई।
यहां भराया पानी: फव्वारा चौक, बस स्टैंड, डाक बंगला रोड, शोरूम चौराहा, गायत्री मंदिर रोड, सब्जी मंडी रोड, जिला अस्पताल रोड, मूलचंद मार्ग, मंडी रोड, बघाना अंडरब्रिज, मनासा रोड की सड़कों पर पानी भर गया।
जिले में यहां भी हुई बारिश: मनासा नगर सहित पिपलिया रावजी व आसपास के गांवों में सुबह 9 से 11 बजे तक कभी तेज तो कभी हल्की बारिश का दौर जारी रहा। सिंगोली, रतनगढ़ में सुबह हल्की बारिश हुई। शाम 4 बजे से एक घंटे तक तेज हवा के साथ पानी गिरा। जावद में सुबह 10 से 11 बजे तक कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हुई।
आगे क्या: तीसरे दौर की बारिश खत्म हो गई। मौसम विभाग भोपाल के विशेषज्ञ वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का सिस्टम बन रहा है। जो पांच सितंबर से एक्टिव होने की संभावना है। इससे नीमच सहित प्रदेश के कई जिलों में पांच दिन तक बारिश होगी। 6 से 9 सितंबर तक तेज बारिश का अनुमान है। चौथे दौर में जिले की औसत बारिश पूरी होने की संभावना है।