हल्की बारिश:रात में बादल गरजे, 5.1 मिमी बारिश; प्रदेश सहित अजमेर में 3-4 दिनों तक सक्रिय रह सकता है मानसून
अजमेर मंगलवार को पूरे दिन धूप छाई रही, वहीं रात साढ़े 9 बजे बाद बादलों के गरजने के साथ हल्की बारिश हुई। शहर में 5.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक मानसून सक्रिय रहने के आसार हैं। सूर्यास्त के बाद ही मौसम में ठंडक हो सकी। रात करीब साढ़े 9 बजे बाद अचानक बादल गरजने शुरू हो गए और बिजली चमकने लगी। साथ में ठंडी हवाएं भी चलने लगी।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम पारा 33.4 तथा न्यूनतम पारा 25.9 डिग्री रहा। सुबह की आर्द्रता 81 और शाम की आर्द्रता 62 प्रतिशत रही। मौसम विभाग के अनुसार मानसून सीजन में अब तक 356.7 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
तीन-चार दिन सक्रिय रह सकता है मानसून
मौसम विभाग के निदेशक आरएस शर्मा के अनुसार आगामी तीन चार दिनों तक राज्य के ज्यादातर भागों में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के अधिकतर भागों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान उदयपुर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।