मतगणना 4 सितंबर को:जिला परिषद और पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 64.96% मतदान हुआ
जयपुर प्रदेश के 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए तीसरे चरण और अंतिम चरण के चुनाव में बुधवार को 64.96 फीसदी मतदान हुआ। प्रथम चरण में 62.36 प्रतिशत और द्वितीय चरण में 65.88 प्रतिशत मतदान हुआ था। तीनों चरणों में जिला परिषद और 78 पंचायत समितियों के सदस्यों के लिए हुए चुनाव में कुल मिलाकर 64.40% मतदान हुआ है। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि अंतिम चरण में प्रदेश के 6 जिलों की 25 पंचायत समितियों के 507 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया।
सर्वाधिक मतदान जयपुर जिले में हुआ, जहां चाकसू पंचायत समिति में 73.15 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। तीसरे चरण में 7 पंचायत समिति सदस्य पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं। चुनाव आयुक्त ने बताया कि तीसरे चरण में 3547 मतदान केंद्रों पर 25 लाख 83 हजार 675 मतदाताओं में से 16 लाख 78 हजार 431 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि अब 4 सितंबर को मतगणना होगी। इसके बाद 6 सितंबर को प्रमुख, प्रधान का चुनाव और 7 सितंबर को उप प्रमुख, उप प्रधान का चुनाव होगा।