Sun. Nov 24th, 2024

अश्विन को लगातार चौथे मैच में नहीं मिला मौका, विराट कोहली ने दिया ये बयान

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने इस मैच में टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला लिया। इस मैच में मेजबान टीम दो बदलाव के साथ उतरी तो भारतीय टीम ने भी इतने ही बदलाव किए। इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को बाहर रखा गया उनकी जगह शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव को शामिल किया गया। लगातार चौथे मुकाबले में स्पिनर आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई। भारतीय कप्तान ने इस बारे में पूछे जाने पर अपना तर्क दिया।

इंग्लैंड ने चोट से वापसी कर रहे क्रिस वोक्स को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जबकि ओली पोप ने विकेटकीपर जोस बटलर की जगह चुना गया। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई। तमाम दिग्गज इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि उनको ओवल में खेलने का मौका दिया जाएगा या नहीं। प्लेइंग इलेवन की घोषणा के साथ ही इस पर बहस खत्म हो गई।

कप्तान से जब टास के समय पूछा गया कि अश्विन को इस मैच में भी मौका नहीं दिया गया तो उनका जवाब सटीक था। कोहली ने कहा, “इंग्लैंड की टीम में चार बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं तो जडेजा इसके लिए बिल्कुल सही साबित होंगे और हमारे तेज गेंदबाज ओवर द विकेट गेंदबाजी करेंगे। वहीं संतुलन की बात भी है कि सातवें नंबर पर जडेजा बल्लेबाजी में भी योगदान कर सकते हैं।”

भारत की प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन-

रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), ओली पाप, जानी बेयरस्टो, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवर्टन, ओली राबिन्सन, जेम्स एंडरसन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed