Fri. Nov 1st, 2024

चित्तौड़ में झमाझम बारिश का दौर:शहर में 36 एमएम बरसात,दिन में धूप निकलने से उछला पारा, शाम होते ही फिर से बारिश हुई शुरू

चित्तौड़ शहर में बुधवार को अच्छी बारिश हुई। शहर में शाम तक 36 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा सिर्फ राशमी में 2 एमएम बारिश दर्ज हुई है। मंगलवार रात पूरे जिले में अच्छी बारिश हुई थी। बारिश के कारण न्यूनतम तापमान भी कम हुआ है। बारिश के बाद एक बार फिर धूप निकल आई, जिससे शहरवासियों का गर्मी से बुरा हाल रहा। दिनभर तेज धूप के बाद देर शाम करीब आधा घंटे की बारिश ने मानसून की फिर से सक्रियता का संकेत दे दिया है। शाम सात बजे से तेज बारिश शुरू हुई। भादो माह में अचानक हुई बारिश का किसान भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि सूखते खेतों में फिर से फसलों की हरियाली के लिए हफ्तेभर तक अच्छी बारिश की दरकार बताई जा रही है। मौसम विभाग ने अंतराल में इसी तरह की बारिश का अनुमान लगाया है। आषाढ़ के बाद सावन भी पूरी तरह से निराश कर विदा हुआ। ऐसे में उम्मीद भादो माह में की जा रही है, लेकिन शुरुआती दिनों में अनुकूलता के बाद भी बादल बरस ही नहीं रहा था। दो दिन पहले हल्की बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिली लेकिन मंगलवार शाम से रात तक हुई तेज बारिश ने मानसून के फिर से सक्रिय होने की उम्मीदों तो बढ़ा दी है। मंगलवार को जिले के सभी क्षेत्र में भी तेज गति से बारिश हुई।

जिले में बारिश (एमएम में)

सुबह 8 बजे से शाम के 5 बजे तक सिर्फ चित्तौड़ शहर में 36 एमएम और राशमी में 2 एमएम बारिश हुई। वहीं, मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक चित्तौड़ में 18, गंगरार में 5, राशमी में 4, कपासन में 10, बेगूं में 7, निंबाहेड़ा में 71, भदेसर में 44, डूंगला में 10, बड़ीसादड़ी में 29, भैंसरोड़गढ़ में 2 और भूपालसागर में 15 एमएम बारिश हुई। वही मंगलवार के बारिश से न्यूनतम तापमान तो कम हुआ लेकिन अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं मंगलवार को अधिकतम तापमान 30.2 और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *