जनसुनवाई:मासलपुर में संभागीय आयुक्त को बताई सड़क-पानी, बिजली और अस्पताल से जुड़ी समस्याएं
करौली भरतपुर संभागीय आयुक्त पीसी बैरवाल ने कहा है कि मासलपुर तहसील पिछड़ा हुआ क्षेत्र है। यहां पर लोगों की कई तरह की समस्याएं हैं। उन्होंने जिले के अधिकारियों से ग्रामीणों द्वारा बताई गई। समस्याओं को लेकर विभाग स्तर पर की गई कार्रवाई को लेकर सवाल किए। वहीं संबंधित विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी है कि ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के साथ सरकार की योजनाओं से पात्र परिवारों को लाभान्वित कराने में संबन्धित विभाग के अधिकारी सक्रियता से कार्य करें।
इसमें लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की जाएगी। संभागीय आयुक्त ने यह बात बुधवार को मासलपुर के भारत निर्माण राजीव सेवा केंद्र पर ग्रामीणों की जनसुनवाई कार्यक्रम में कही।मासलपुर डांग क्षेत्र में आजादी के बाद पहली बार जिले के अधिकारियों के साथ संभागीय आयुक्त का यह पहला जनसुनवाई कार्यक्रम है। बुधवार को संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल, जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग, अतिरिक्त जिला कलेक्टर परशुराम, उपजिला कलेक्टर धीरेन्द्रसिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर नायक, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक हिम्मतसिंह सहित सभी विभागों के जिला स्तर के अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को मासलपुर में जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया।
इसमें ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए संभागीय आयुक्त ने संबन्धित विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही कार्यवाही के निर्देश दिए है। संभागीय आयुक्त ने शिविर में कहा कि मासलपुर पिछड़ा क्षेत्र है यहां के ग्रामीणों द्वारा समस्याओं को लेकरन ज्ञापन दिए है। इन समस्याओं के समाधान के लिए संबन्धित विभाग के अधिकारियों से समाधान की कार्यवाही कराई जाएगी। मासलपुर में संभागीय आयुक्त द्वारा आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में मासलपुर सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों द्वार विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिए है।
मासलपुर में विद्युत समस्या के समाधान के लिए मासलपुर में 132 केबी ग्रिड स्टेशन, मासलपुर में बिजली की आपूर्ति में सुधार के लिए एफआरटी टीम का मासलपुर में मुख्यालय बनाने, मासलपुर की जर्जर बिजली लाइन का रखरखाव कराने, मासलपुर में जलदाय विभाग और विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता का कार्यालय शुरू कराने, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर विशेषज्ञ चिकित्सक लगाने, तिमनगढ़ किले को विकसित कराने, मासलपुर से रोडवेज बसों का संचालन कराने, गदाखार एनीकट निर्माण, मासलपुर के विद्यालय में विज्ञान संकाय शुरू कराने, मासलपुर से जगनेर सडक का निर्माण कराने सहित कई समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिए गए