तेज बारिश:शहर में 13 एमएम बारिश, 3 दिन बरसात की उम्मीद; अब तक 353 एमएम बारिश
भीलवाड़ा मानसून की सक्रियता का असर पूरे जिले में बुधवार को देखने को मिला। अधिकांश जगहों पर तेज से हल्की बारिश दर्ज की गई। जिलेभर में बारिश होने के कारण एक बार तो लगा कि मानसून का कमबैक हुआ है।
मध्य से लेकर पूर्वी राजस्थान में मानसून के कारण अच्छी बारिश शुरू हुई है, लेकिन भीलवाड़ा में अभी तक अधिकांश जगहों पर एक इंच से अधिक बारिश नहीं है। शहर में भी कुछ देर की तेज बारिश हुई। मंगलवार को आसींद, करेड़ा में अच्छी बारिश हुई लेकिन अगले दिन बुधवार रेनगेज एक इंच से भी कम रहा।
बादलों के कारण दोपहर 12 बजे और शाम 4 बजे के आसपास शहर में तेज बारिश हुई। इसके बावजूद वर्षामापी यंत्र पर 13 एमएम बारिश ही दर्ज हो सकी। मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मानसूनी हवाओं की उपस्थिति राजस्थान में बनी हुई है। फिलहाल दो से तीन दिन और मानसून सक्रिय रहेगा। ये जरूर है कि भीलवाड़ा में बारिश का दौर जारी रह सकता है।