बारिश का दौर:हिंडौनसिटी में 40 एमएम बारिश, सड़कें बनी दरिया
करौली गत सोमवार देर शाम से शुरू हुआ शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहा। इस दौरान शाम पांच बजे से डेढ़ घंटे तक जोरदार बारिश हुई। बुधवार को 40 एमएम बारिश हुई। जिससे बाजारों में रास्ते लबालब हो गए। इधर दो दिन में 77 एमएम बारिश दर्ज की गई।गौरतलब है कि गत दिनों से पड़ रही उमस के बाद गत सोमवार सुबह से ही क्षेत्र में हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ जो मंगलवार शाम को हल्की बारिश हुई। इसके बाद रात में भी रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा।
इसके बाद बुधवार सुबह से मौसम पूरी तरह साफ हो गया। दिनभर हल्की उमस रही, लेकिन शाम ढलते ही फिर से तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। इस दौरान आसपास के गांव फुलवाड़ा, खेड़ा, जमारपुर, टोडूपुरा, कांचरोली, पटोन्दा, रीठौली, गढीबांधवा आदि क्षेत्रों में भी बारिश हुई। तहसील के आफिस कानूगो मनीष आर्य ने बताया कि मंगलवार को 24 घंटे में 37 एमएम बारिश दर्ज की गई।वहीं बुधवार को क्षेत्र में 40 एमएम बारिश दर्ज हुई। इस तरह गत दो दिनों में क्षेत्र में मेघ मेहरबान रहे और 77 एमएम बारिश दर्ज की गई। 1 जून से अबतक 477 बारिश हुई हैं। जहां किसानों को बाजरा व तिल आदि की फसल में भारी फायदा माना जा रहा है। तो वहीं लोगों ने गत दिनों से पड़ रही उमस से भी राहत की सांस ली है