Sun. Nov 24th, 2024

श्रेयस अय्यर ने बयां किया अपना दर्द, कहा- बाहर बैठकर दूसरों को खेलता देखना कठिन था

IPL 2021: भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ और दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर अब अपनी चोट से उबर चुके हैं और यूएई में जमकर अभ्यास कर रहे हैं. अय्यर इसी साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में चोटिल हो गए थे. इसी कारण वो आईपीएल 2021 के शुरुआती मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले सके थे. तभी दिल्ली ने उनकी जगह ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपी थी. हालांकि, अय्यर भले ही फिट होकर वापस आ गए हैं, लेकिन कप्तानी उन्हें नहीं दी गई है.

श्रेयस अय्यर का कहना है कि चोटिल होने के कारण बैठकर टीम के खिलाड़ियों को खेलते देखना उनके लिए कठिन था. कंधे की चोट के कारण आईपीएल 2021 के पहले चरण से बाहर रहने के बाद अय्यर 19 सिंतबर से होने वाले दूसरे चरण में शामिल होने के लिए तैयार हैं. अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं.

अय्यर ने बयान में कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे दुनिया में सबसे ऊंचा महसूस हो रहा है. यह ऐसी चीज है जिसका मैं इंतजार कर रहा था. मैं ट्रेनिंग शुरू होने से छह दिन पहले यहां आया और मैंने यूएई टीम के खिलाफ दो मैच खेले. मैं इस लय को बरकरार रखना चाहता हूं.”

उन्होंने आगे कहा, “वो एहसास काफी कठिन था जब मैं बैठकर टीम के खिलाड़ियों को खेलते हुए देखता था. मैं टीवी के सामने बैठकर हर मैच देखता और एहसास करता कि अगर मैं मैदान पर होता तो क्या करता. लेकिन अब यह सब अतीत हो गया है. मुझे इन सबको भूलना है.”

26 साल के श्रेयस अय्यर ने सोशल मीडिया पर भी दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी पहने एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने कहा, “यह ऐसा है कि सांता क्लॉज मेरे कमरे में आया. मैंने ऐसे ही रिएक्ट किया. दिल्ली की जर्सी पहनना हमेशा सुखद है. मैं इसे छह सालों से पहन रहा हूं. हर साल वे नए आईडिया के साथ आते हैं और मैं इसमें ढलने की कोशिश करता हूं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed