Fri. Nov 1st, 2024

हफ्ते भर में आयरलैंड की तरफ से जमाया गया दूसरा टी20 शतक, भारत और आस्ट्रेलिया भी पीछे

आयरलैंड की टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में 2 विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के स्टार ओपनर पाल स्टारलिन में दमदार पारी खेलते हुए शानदार शतक जमाया। यह आयरलैंड की टीम की तरफ से एक हफ्ते में टी20 में जमाया गया दूसरा शतक है। कुछ दिन पहले ही महिला बल्लेबाज गैबी लुइस ने जर्मनी के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी।

पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। केविन ओब्रायन के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे स्टारलिन ने धमाकेदार पारी खेलते हुए शतक जमाया डाला। 47 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से उन्होंने पचास रन पूरे किए। अगले पचास रन बनाने में इस बल्लेबाज ने महज 27 गेंद का ही सामना किया। 70 गेंद पर 7 चौके और 7 छक्के जमाते हुए स्टारलिन ने शतक पूरा किया। कप्तान एंडी बरबर्नी ने 31 जबकि केविन ने 9 रन की पारी खेली

आयरलैंड ने रचा इतिहास

 

26 अगस्त को आयरलैंड की महिला बल्लेबाज गैबी ने जर्मनी की टीम के खिलाफ खेलते हुए टी20 शतक बनाया था। अब 1 सितंबर बुधवार को स्टारलिन ने दमदार पारी खेलते हुए सेंचुरी लगाई। क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी एक टीम की तरफ से टी20 क्रिकेट में हफ्ते भर से भीतर दो टी20 शतक बनाए गए हों।

सबसे ज्यादा टी20 शतक

भारत को रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में अब तक चार शतक जमाया है। इस फार्मेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में वह सबसे आगे हैं। न्यूजीलैंड के कालिन मुनरो और आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के नाम तीन-तीन टी20 शतक है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और इविन लुइस, आस्ट्रेलिया के आरोन फिंच और भारत के केएल राहुल ने दो-दो शतक जमाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *