पंचायत चुनाव:बीजेपी-कांग्रेस अलर्ट : परिणाम कल, बाड़ेबंदी जारी, अब 6 जिलों का रिजल्ट बताएगा पार्टी व विधायकों का दमखम
प्रदेश के छह जिलों भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर व सिरोही के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान तीन चरणों में पूरा हाे चुका है। अब 4 सितंबर को जिला मुख्यालयों पर सुबह 9 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी। उधर प्रमुख, प्रधान का चुनाव 6 सितंबर को, जबकि उप प्रमुख और उप प्रधान का चुनाव 7 सितंबर को सम्पन्न होगा।
बीजेपी-कांग्रेस 4 सितंबर काे देखते हुए अलर्ट माेड पर आ गए है। इन छह जिलों के पार्टी उम्मीदवारों की इन छह जिलाें के अलावा दूसरे जिलों में भी बाड़ेबंदी की गई है। उधर निर्दलीय भी अपनी जीत की संभावनाओं काे देखते हुए पार्टियों से अलग हटकर खुद की बाड़ेबंदी में जुटे हैं। प्रदेश में करीब 200 जगह बाड़ेबंदी है, जहां पर चार सितंबर के बाद बड़ी संख्या में उम्मीदवारों का मेला देखने काे मिलेगा। पंचायत चुनाव में छह जिला प्रमुख, छह उप जिला प्रमुख और 78 प्रधान और 78 ही उप प्रधान का फैसला हाेना है।
निर्दलीयों पर भी नजर : परिणाम के बाद कई निर्दलीय लड़ने वाले बीजेपी और कांग्रेस के खेमे में देखने काे मिलेंगे
बीजेपी-कांग्रेस दाेनाें ने परिणाम आने के बाद की रणनीति तैयार कर रखी है। ऐसे में कई निर्दलीय ऐसे हैं जाे परिणाम आने के बाद बीजेपी या कांग्रेस के बाड़े में देखने काे मिलेंगे। उधर कुछ लाेग ऐसे भी रहेंगे जाे सशर्त समर्थन या बाड़े में दाखिल हाेंगे। गौरतलब है कि बीजेपी-कांग्रेस ने कई जगहों पर प्रत्याशी नहीं उतारे थे। इस मामले में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा था कि यह एक रणनीति का हिस्सा है। उधर हनुमान बेनीवाल की आरएलपी के प्रदर्शन पर भी सबकी नजर रहेगी। उन्होंने पार्टी का जमकर प्रचार किया है।
बाड़ेबंदी : महिला उम्मीदवारों की जगह पति, देवर व भाई
बाड़ेबंदी में कई जगह ऐसी है जहां पर महिला उम्मीदवार की जगह उनके पति, देवर या भाई शामिल हुए हैं। बताया जा रहा है कि अगर महिला उम्मीदवार विजयी रही ताे बाड़ेबंदी में 6 सितंबर तक ये ही रिश्तेदार रुकेंगे।