कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा यात्रा की सफलता के लिए 33 नेताओं की टीम तैयार
हल्द्वानी : तीन से छह सितंबर तक निकलने वाली कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा से सत्ता और जनता को संदेश देने के लिए 33 नेताओं को समन्वयक समिति में जगह दी गई है। समिति का अध्यक्ष पूर्व मंत्री व कार्यकारी अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ को बनाया गया है। इसके अलावा राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा, जसपुर विधायक आदेश चौहान व पूर्व विधायकों के अलावा नगर अध्यक्ष से लेकर प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को भी शामिल किया गया है।
तीन सितंबर यानी आज परिवर्तन यात्रा की शुरूआत सीएम के विधानसभा क्षेत्र खटीमा से होगी। शहीद स्मारक पर राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देने के बाद ऊधमसिंह नगर व नैनीताल की 13 विधानसभा में यात्रा पहुंचेगी। इसकी सफलता को लेकर पिछले दस दिनों से अलग-अलग जगहों पर कई चरण की बैठक हो चुकी है। अब समन्वयक समिति भी बना दी गई। जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी, प्रो. जीतराम व रणजीत सिंह रावत भी शामिल थे
समन्वयक टीम के सदस्य
पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक गोपाल राणा, नारायण पाल, सरिता आर्य व प्रदेश अध्यक्ष आईटी सेल शिल्पी अरोड़ा, कुमाऊं मीडिया प्रभारी दीपक बल्यूटिया, एआइसीसी सदस्य सुमित हृदयेश, जिलाध्यक्ष नैनीताल सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, जितेंद्र शर्मा जिलाध्यक्ष ऊधमसिंह नगर, हिमांशु गाबा जिला कार्यकारी अध्यक्ष, संदीप सहगल काशीपुर, जगदीश तनेजा रुद्रपुर, मनोज जोशी पूर्व प्रत्याशी काशीपुर, सुनीता बाजवा पूर्व प्रत्याशी बाजपुर, सरदार राजेंद्र सिंह पूर्व प्रत्याशी गदरपुर, मालती विश्वास पूर्व प्रत्याशी सितारगंज, हेमंत बगड़वाल प्रदेश उपाध्यक्ष, सरबयार खान प्रदेश उपाध्यक्ष के अलावा प्रदेश महामंत्री इकबाल भारती, पुष्कर जैन, हरीश पनेरू व ममता हलदार को शामिल किया गया है।