जयपुर डेयरी संघ के चुनाव शनिवार को:दौसा में तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में, 89 समितियों के अध्यक्षों के वोट से चुनें जाने वाले दो डायरेक्टर करेंगे चेयरमैन के लिए वोटिंग

जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के संचालक मंडल सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान 4 सितम्बर को होगा। इसके लिए प्राथमिक सहकारी समितियों से लेकर जिला संघ तक चुनावी बिसात बिछ गई है। संचालक मंडल के लिए दौसा जिले से दो डायरेक्टर का चुनाव होगा, इसके लिए तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। इन्हें 89 डेयरी समितियों के अध्यक्ष वोटिंग करेंगे। शनिवार को डेयरी परिसर में होने वाले मतदान व शाम को मतगणना के बाद परिणाम जारी हो जाएंगे।
जिले में डेयरी संघ के चुनाव के लिए पीचूपाडा कलां डेयरी समिति के सत्यप्रकाश खटाणा, रलावता समिति के रामचरण गुर्जर व सांथा डेयरी समिति के रामावतार मीणा चुनावी मैदान में हैं। इनमें से दो प्रत्याशियों का डायरेक्टर पद पर चयन होने के बाद ये दोनों जयपुर डेयरी संघ के चेयरमैन के लिए वोटिंग करेंगे। फिलहाल दूदू के गणेशपुरा स्थित दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति से आने वाले ओमप्रकाश पूनिया पिछले 15 साल से जयपुर डेयरी के चेयरमैन हैं।
जयपुर डेयरी में 1800 समितियां
जयपुर डेयरी यानी जयपुर जिला दुग्ध सहकारी संघ की बात करें तो यहां करीब 2520 समितियां हैं। इनमें से करीब 1800 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियां हैं, जबकि करीब 700 दुग्ध संकलन केन्द्र हैं। फरवरी माह से प्राथमिक दुग्ध उत्पादक समितियों में शुरू हुई चुनावी प्रक्रिया में प्रत्येक समिति में सभी अनुसूचित जाति-जनजाति सहित महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करनी होती है।
12 लोगों की होती है कार्यकारिणी
डेयरी संघ के चुनाव की शुरुआत प्राथमिक सहकारी समितियों के पदाधिकारियों के मनोनयन से होती है, जिसके बाद अंत में डेयरी का बोर्ड और चेयरमैन चुना जाता है। डेयरी समिति में अध्यक्ष सहित कुल 12 लोगों की कार्यकारिणी चुनी जाती है। इसके लिए अप्रैल माह तक सभी सहकारी समितियों में अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों की चुनावी प्रक्रिया होती है। इसके बाद जिला दुग्ध संघ का बोर्ड में कुल 12 सदस्य चुने जाते हैं। इनमें से एक को अध्यक्ष चुना जाएगा। अध्यक्ष का मनोनयन निर्विरोध या फिर चुनाव के आधार पर भी किया जा सकता है।