जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव:कल होगी मतगणना, तैयारियां पूरी, कलेक्टर ने लिया जायजा
जोधपुर जिले में जिला परिषरद व पंचायत समिति सदस्यों के पदों के लिए मतगणना शनिवार सुबह 9 बजे राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, राजकीय पुरूष पॉलिटेक्निक कॉलेज व टीटीसी में होगी। इसके लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जिला कलेक्टर इंद्रजीतसिंह ने आज पॉलिटेक्निक कॉलेज में जाकर मतगणना से जुड़ी तैयारियों को देखा।
कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए मतगणना दो चरणों में होगी। मतगणना के लिए 21 कक्षों में 144 टेबल लगाई जाएगी। प्रथम चरण में पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना की जाएगी व पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के परिणाम घोषित किए जाएंगे।
प्रथम चरण की मतगणना प्रातः 9 बजे प्रारंभ होगी। प्रथम चरण से संबंधित अभ्यर्थी व मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश प्रातः 8.30 से 9 बजे के मध्य दिया जायेगा। पंचायत समिति सदस्यों के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक ही गणना टेबल निर्धारित है। पंचायत समिति सदस्यों के रिटर्निंग अधिकारी प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए एक मतगणना अभिकर्ता का पास जारी करेंगे। मतगणना कक्ष में अभ्यर्थी निर्वाचन अभिकर्ता या मतगणना अभिकर्ता में से एक ही को प्रवेश दिया जाएगा। द्वितीय चरण में प्रातः 12.30 बजे से जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना होगी। दूसरे चरण से संबंधित अभ्यर्थी एवं मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश 12 बजे से 12.30 बजे के मध्य दिया जाएगा। राज्य चुनाव आयोग द्वारा मतगणना संबंधी चुनाव कार्य के लिए सम्मिलित होने वाले कार्मिक, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन की पूर्ण रूप से पालना होगी व मतगणना स्थल पर आने वाले सभी संबंधित मास्क पहने रहेंगे।
6 को चुने जाएंगे जिला प्रमुख व प्रधान
6 सितंबर से जिला प्रमुख और पंचायत समितियों में प्रधान के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए नामांकन 6 सितंबर को सुबह 10 से 11 बजे तक भरे जाएंगे। उसी दिन सुबह 11:30 बजे नामांकन पत्रों की जांच होगी। अभ्यर्थी अपना नाम दोपहर एक बजे तक वापस ले सकेंगे। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर उसी दिन दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी और शाम 5 बजे वोटिंग पूरी होने के बाद काउंटिंग कर परिणाम घोषित किया जाएगा। अगले दिन 7 सितंबर को जिला परिषद में उप प्रमुख और पंचायत समितियों में उप प्रधान के चुनाव होंगे और देर शाम उसी दिन वोटिंग होने के बाद परिणाम जारी कर दिए जाएंगे