बिजली कंपनी में भर्ती के लिए परीक्षा 4 से:इंजीनियर, सूचना सहायक समेत 6 अलग-अलग 1075 पदों के लिए 1 लाख से ज्यादा आवेदन आए, 12 सितंंबर तक अलग-अलग फेज में होंगे एग्जाम
राजस्थान में 5 बिजली कंपनियों में निकाली भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 4 सितम्बर से शुरू होने जा रही है। इसके लिए गुरुवार से विभाग की वेबसाइट से कॉल लेटर डाउनलोड करने और मॉक टेस्ट की सुविधा शुरू हो गई है। टेक्निकल और नॉन टेक्निकल के पदों पर भर्ती के लिए 4 से 12 सितंबर तक अलग-अलग फेज में एग्जाम होंगे।
पांचों बिजली कंपनियों में इंजीनियर और नॉन टेक्निकल अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम ने इसी साल 24 फरवरी से 16 मार्च तक आवेदन मांगे थे। इसके बाद सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग को आयु सीमा में छूट देने का निर्णय करते हुए 7 जून से 21 जून तक दोबारा आवेदन मांगे थे। इस तरह कुल 1075 पदों के लिए कुल 1,04,044 आवेदन आए थे।
यूं होंगे एग्जाम
प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा विभाग दिनेश कुमार ने बताया कि 4 सितम्बर को सहायक अभियंता (इलेक्ट्रिकल), (मेकैनिकल) और कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) (मेकैनिकल), 5 सितम्बर को जेईएन (सिविल) और कार्मिक अधिकारी, 6 सितम्बर को जेईएन और सूचना सहायक की परीक्षाएं होंगी। इसी तरह 9 सितम्बर को सहायक अभियंता (सिविल), (आईटी) और (फायर एण्ड सेफ्टी) और कनिष्ठ रसायनज्ञ पद के लिए, 10 सितम्बर को लेखाधिकारी, 12 सितम्बर को सहायक अभियंता (कम्युनिकेशन एंड इनफाॅर्मेशन/संचार) और जेईएन (फायर एण्ड सेफ्टी) के लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी।
सहायक अभियंता के 39 पदों के लिए 19,845 आवेदन
टेक्निकल और नॉन टेक्निकल के कुल 1075 पदों के लिए 1 लाख 4,044 आवेदन आए हैं। इसमें सहायक अभियंता के 39 पदों के लिए 19,845, कनिष्ठ अभियंता के 946 पदों के लिए 69,266, सूचना सहायक के 46 पदों के लिए 7,772, कनिष्ठ रसायनज्ञ के 27 पदों के लिए 2622, लेखाधिकारी के 11 पदों के लिए 3719 और कार्मिक अधिकारी के 6 पदों के लिए 820 आवेदन हैं।