विराट कोहली ने रवि शास्त्री की जमकर तारीफ की, बताया कैसे बेस्ट बनी है टीम इंडिया
पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही है. ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में लगातार दो सीरीज हराकर इंडिया ने खुद को बेस्ट साबित किया है. टीम इंडिया को इस मुकाम तक पहुंचाने में कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री की जोड़ी का अहम योगदान रहा है. विराट कोहली ने कहा है कि रवि शास्त्री की मदद से ऐसी टीम तैयार हुई है जिसे सभी हराना चाहते हैं.
टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने कहा, ”हमारा काम का रिश्ता और मैदान के बाहर भी, आपसी सम्मान और विश्वास पर बना हैय एक समान विजन जो हम शेयर करते हैं, जिसका एक ही लक्ष्य है, भारतीय क्रिकेट को हमें जैसा मिला उससे ऊंची और बेहतर जगह पर ले जाना.”
विराट कोहली ने कहा कि हम उस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने कहा, ”हमेशा यही हमारा लक्ष्य था और मुझे लगता है कि पूरी टीम के शानदार खेल से, हमारे पास जो प्रतिभा थी उसकी बदौलत हम इसे हासिल करने में सफल रहे हैं.”
इसलिए आसान हुआ रास्ता
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, ”हम एक ऐसी टीम के रूप में खड़े हैं जिसे दुनिया भर में हर जगह टीमें हराना चाहती है और यह हमारे लिए बेहद गर्व की बात है.”
रवि शास्त्री ने भी विराट कोहली की बात को सही ठहराया है. टीम इंडिया के कोच का कहना है कि जब कप्तान के साथ आपकी सोच मिलती हो तो टीम को आगे ले जाने का काम बेहद आसान हो जाता है.
बता दें कि टीम इंडिया फिलहाल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड में मौजूद हैं. फिलहाल दोनों देशों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज की थी, जबकि तीसरे टेस्ट में उसके हिस्से हार आई. चौथा टेस्ट ओवल में खेला जा रहा है.