Sat. Nov 2nd, 2024

पंचायत चुनाव का रिजल्ट:सतीश पूनिया के क्षेत्र की पंचायत समिति जालसू में बीजेपी को बहुमत, आमेर में कांग्रेस-बीजेपी बराबर, मंत्री लालचंद कटारिया के क्षेत्र में कांग्रेस बहुमत के करीब

पंचायतराज चुनावों के शुरूआती रूझानों में सत्ताधारी कांग्रेस जयपुर जिले में भी बीजेपी से आगे बढ़ती नजर आ रही है। कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के क्षेत्र की झोटवाड़ा पंचायत समिति में कांग्रेस का बोर्ड बनना लगभग तय हो गया है। यहां भाजपा पिछड़ गई है। वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्वाचन क्षेत्र की आमेर पंचायत समिति में मुकाबला बराबर का हो गया। यहां दोनों पािर्टयां के बराबर सीटे आई है ऐसे में एक निर्दलीय के हाथ बहुमत की चाबी है। आमेर पंचायत समिति में 23 वार्ड में 11 कांग्रेस, 11 बीजेपी और एक वार्ड में निर्दलीय जीता है।

पूनिया के क्षेत्र की दूसरी पंचायत समिति जालसू में बीजेपी ने अब तक 8 वार्डो में जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस ने 3 और निर्दलियों ने 3 जीते है। इस पंचायत समिति में कुल 25 वार्ड हैं।

पावटा में भी कांग्रेस-बीजेपी बराबर

सचिन पायलट के समर्थक विधायक इंद्रराज गुर्जर के क्षेत्र की पंचायत समिति पावटा में कांग्रेस और बीजेपी में बराबर वार्डो में जीत दर्ज की है। यहां प्रधान बनाने के लिए निर्दलिय और आरएलपी के सदस्य निर्णायक रहेंगे। पावटा में कुल 23 वार्ड है, जिसमें 10 में कांग्रेस, 10 में भाजपा, 2 आरएलपी और एक में निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। यहां प्रधान बनने के लिए 12 सदस्यों का बहुमत जरूरी है।

ये प्रमुख चेहरे जीते

गहलोत समर्थक निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर की पुत्रवधु रूपाली नागर ने मौजमाबाद पंचायत समिति के वार्ड 13 से जीत दर्ज की है। रूपाली को मौजमाबाद पंचायत समिति में प्रधान का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इधर पूर्व आरपीएस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और एडिशनल एसपी रहे अनिल गोठवाल के पुत्र अभिषेक गोठवाल ने माधोराजपुरा पंचायत समिति के वार्ड 5 से जीत दर्ज की है।

जयपुर पंचायत समितियों के परिणाम

पंचायत समिति कुल वार्ड कांग्रेस (इन वार्डो में जीती) भाजपा (इन वार्डो में जीती) आरएलपी निर्दलीय
पावटा 23 3, 4, 5, 6, 10, 12, 13, 14, 18, 20 1, 7, 8, 11, 15, 16, 17, 19, 22, 23 9, 2 21
आमेर 23 2, 6, 7, 10, 12, 13, 15, 16, 17, 20, 23 1, 3, 4, 5, 8, 9, 14, 18, 19, 22 11
आंधी
18
बस्सी
26
चाकसू 15
दूद 15
गोविंदगढ़ 31
जालसू 25 5, 10, 14 1, 4, 6, 7, 8, 11, 12, 13 2, 3, 9,
जमवारामगढ़ 27 4, 6, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 16, 18, 20, 22, 23, 24, 26 1, 2, 3, 5, 7, 14, 15, 19, 21, 25, 27 17
झोटवाड़ा 17 3, 4, 5, 6, 1, 2, 7, 9, 10
जोबनेर 17
किशनगढ़-रेनवाल 19
कोटखावदा 15
कोटपूतली 27 3, 4, 5, 6, 7, 11 2, 9, 10, 13, 14, 15 1, 12
माधोराजपुरा 15 5,
मौजमाबाद 17 13, 8, 12
फागी 15
सांभरलेक 18
सांगानेर 15
शाहपुरा 23 3, 4, 6, 7, 10, 11, 13, 15, 21, 14, 18, 19, 22 1, 2, 5, 8, 9, 12, 16, 17, 20, 23
तूंगा 17
विराटनगर 24 2, 3, 4, 6, 9, 11, 13, 14, 15 1, 5, 7, 8, 10, 12,

यूं चल रही है मतगणना

जिला निर्वाचन अधिकारी अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतगणना दो पारियों में की जा रही है। इसमें कॉमर्स कॉलेज स्थित मतगणना स्थल पर 15 पंचायत समितियों गोविन्दगढ, किशनगढ़-रेनवाल, जोबनेर, सांभरलेक, दूदू, मौजमाबाद, फागी, माधोराजपुरा, सांगानेर, चाकसू, कोटखावदा, तूंगा, बस्सी, आंधी और जमवारामगढ़ के वोटों की गिनती चल रही है। इसी मतदान स्थल पर पंचायत समिति सदस्यों के मतों की गणना के बाद जिला परिषद के वार्ड संख्या 1 से 33 के लिए मतगणना होगी।

इसी प्रकार राजस्थान कॉलेज में 7 पंचायत समितियों झोटवाड़ा, जालसू, आमेर, शाहपुरा, विराटनगर, पावटा और कोटपूतली की मतगणना शुरू हो गई है। इसी केन्द्र पर पंचायत समिति सदस्यों की गणना के बाद जिला परिषद के वार्ड संख्या 34 से 51 के लिए मतगणना होगी।

इन पंचायत समितियों में इतने उम्मीदवारों ने लड़ा चुनाव
आमेर में 23 वार्ड के लिए 65, आंधी में 19 वार्ड के लिए 43, बस्सी में 27 वार्ड के लिए 80, चाकसू में 15 वार्ड के लिए 37, दूद में 15 वार्ड के लिए 40, गोविंदगढ़ में 31 वार्ड के लिए 89, जालसू में 25 वार्डो के लिए 76, जमवारामगढ़ में 27 वार्ड के लिए 67, झोटवाड़ा में 17 वार्डो के लिए 43, जोबनेर में 17 वार्डो के लिए 49, किशनगढ़-रेनवाल में 19 वार्डो के लिए 46, कोटखावदा में 15 वार्डो के लिए 46 उम्मीदवार मैदान में है।

इसी तरह पंचायत समिति कोटपूतली के 27 वार्डो के लिए 100, माधोराजपुरा के 15 वार्डो के लिए 44, मौजमाबाद के 17 वार्डो के लिए 41, पावटा के 23 वार्डो के लिए 64, फागी के 15 वार्डो के लिए 35, सांभरलेक के 19 वार्डो के लिए 49, सांगानेर के 15 वार्डो के लिए 37, शाहपुरा के 23 वार्डो के लिए 82, तूंगा के 17 वार्डो के लिए 50 और विराट नगर के 25 वार्डो के लिए 59 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *