सिकराय में कांग्रेस को मिला बहुमत:पहली पारी में पंचायत समिति चुनाव की मतगणना जारी, सामने आने लगे नतीजे, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
जिले में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज में चल रही है। सबसे पहले पर्यवेक्षक व प्रत्याशियों के एजेंट की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का ताला खोला गया। इसके बाद पंचायत समितिवार अलग-अलग कक्षों में टेबलों पर काउंटिंग शुरू हुई। पहली शिफ्ट में पंचायत समिति के 225 वार्डों में सदस्य पद के लिए हुए चुनाव की मतगणना हो रही है।
- सिकराय में बनेगा कांग्रेस का बोर्ड
- 11 सीट जीतकर कांग्रेस को पूर्ण बहुमत
- भाजपा को 6 व निर्दलीय को मिली 4 सीट
पहले 781 प्रत्याशियों का खुलेगा भाग्य
पहली शिफ्ट में 11 पंचायत समितियों के 225 वार्डों में कुल 781 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे थे। इनमें दौसा में 83, सिकराय में 83, सिकंदरा में 71, रामगढ़ पचवारा में 41, महुवा में 146, लालसोट में 67, बसवा में 61, बांदीकुई में 73, बैजूपाडा में 51, लवाण में 48, नांगल राजावतान में 57 प्रत्याशी हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कॉलेज के सभी प्रवेश द्वार पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है जो चुनावी एजेंट सुरक्षा जांच के बाद प्रवेश दे रहे हैं। वही कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना कराई जा रही है। थर्मल स्कैनिंग व सैनिटाइजेशन के बाद प्रवेश दिया जा रहा है।
दो पारियों में होगी काउंटिंग
पंचायत चुनाव की काउंटिंग दो पारियों में 11 राउंड में पूरी होगी। पहली पारी में सुबह 9 बजे से पंचायत समिति सदस्य की मतगणना चल रही है। दूसरी पारी में दोपहर 1 बजे से जिला परिषद सदस्यों की मतगणना होगी। इसके लिए अलग-अलग कमरों में टेबल लगाकर मतगणना की व्यवस्था की गई है।