Tue. Nov 26th, 2024

उत्तर प्रदेश के 24 जिले हुए कोरोना मुक्त

देश में कोरोन की दूसरी लहर समाप्त नहीं हुई है। वहीं केरल और महाराष्ट्र के हालात को ही वैज्ञानिक कोरोना की तीसरी लहर बता रहे हैं। अच्छी खबर उत्तर प्रदेश से आई है। यहां 24 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं। इन जिलों में अभी कोई केस सामने नहीं आया है। ये जिले हैं – अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमरीपुर, हरदोई, हाथरस, ललितपुर, मोहोबा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली और सीतापुर। इस बीच, भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 42,618 नए केस सामने आए हैं और 330 मरीजों की मौत हुई है। इस दौरान केरल में 29,322 नए केस दर्ज हुए हैं और 131 मरीजों ने दम तोड़ा है।

महाराष्ट्र में अभी लॉकडाइन नहीं: राजेश टोपे

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को नागरिकों को आश्वासन देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में राज्य में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि सभी नागरिकों को सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना जारी रखना चाहिए। उन्होंने कहा “आने वाले समय में फिर से लॉकडाउन लगाने की कोई संभावना नहीं है। मैं लोगों से गणेश उत्सव मनाते समय भीड़भाड़ से बचने की अपील करता हूं। उत्सव साधारण तरीके से मनाया जाना चाहिए।”

राजेश टोपे ने कहा “सरकार विभिन्न दिशा-निर्देश जारी कर रही है और उनका हर समय पालन किया जाना चाहिए।” महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों पर केन्द्र सरकार के चिंता जताने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने यह बयान दिया है।

अजीत पवार को तीसरी लहर की चिंता

राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कोरोना की तीसरी लहर की चिंता जताते हुए राज्य के नागरिकों से अपील की है कि सरकार को ऐसे हालातों में न डालें जहां उन्हें फिर से लॉकडाउन लगाना पड़े और सारी चीजें बंद करनी पड़ें। पवार ने कहा “दुर्भाग्य से, ग्रामीण क्षेत्रों में, कुछ लोग ढीले हो रहे हैं। वे कोरोनावायरस से नहीं डरते हैं। वे मास्क का उपयोग नहीं करते हैं, शारीरिक दूरी का पालन नहीं करते हैं, और उन्होंने मान लिया है कि सब कुछ खत्म हो गया है। इस वजह से संक्रमण में वृद्धि हुई है।”

उन्होंने आगे अपील करते हुए कहा, “यह सब कहीं रुक जाना चाहिए। लोगों को राज्य सरकार और प्रशासन को ऐसी स्थिति में नहीं लाना चाहिए जहां तीसरी लहर आने पर उन्हें सब कुछ बंद करना पड़े।”

महाराष्ट्र में कोरोना से 92 नई मौतें

इस बीच, महाराष्ट्र में शुक्रवार को 4,313 नए कोरोना केस सामने आए और 92 लोगों की मौत हुई। यहां अब तक कोरोना के 64,77,987 मामले आ चुके हैं और इनमें से 1,37,643 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में शुक्रवार को 4,360 मरीज कोरोना से ठीक हो गए, जिससे राज्य में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 62,86,345 हो गई। महाराष्ट्र में अब 50,466 सक्रिय कोरोनावायरस के मामले हैं। वहीं राज्य की रिकवरी दर 97.04 प्रतिशत है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *