Fri. Nov 1st, 2024

कोल्विन शील्ड:राजस्थान में क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत, 3 ओवर में 74 रन बना पाली ने सिराेही काे 10 विकेट से हराया, इसमें से शुभम के 71 रन

कोल्विन शील्ड प्रतियाेगिता में शुक्रवार काे पाली और सिराेही के मैच ने कई कीर्तिमान रच दिए। 50 ओवर का मैच पाली ने महज 3 ओवर में जीत लिया। सिराेही ने 73 रन बनाए थे। जवाब में पाली की ओर से ओपन करने उतरे शुभम गढ़वाल ने पहली बाॅल पर चाैका मारकर अपने इरादे जता दिए। मैच की 18वीं गेंद पर छक्का छड़कर मैच जिता दिया। इन 18 गेंदाें में शुभम ने 16 खेली। इसमें 9 छक्के व 4 चाैके से 70 रन बाउंड्री से आए। यह वल्र्ड रिकाॅर्ड है।

आज तक किसी भी स्टेट या नेशनल चैंपियनशिप में 443.5 की स्ट्राइक रेट से किसी ने बल्लेबाजी नहीं की। इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिराेही की पूरी टीम 28.5 ओवर में 73 रन पर ऑलआउट हाे गई। सिराेही काे यह स्काेर बनाने में 2 घंटे से ज्यादा समय लगा, पाली ने महज 20 मिनट में मैच खत्म कर दिया। जिला क्रिकेट संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम ने बताया कि पाली अपना पहला मैच बाड़ेमर से हार गई थी। उस मैच में शुभम सिर्फ एक रन ही बना सके थे। शनिवार काे पाली का मुकाबला भीलवाड़ा से होगा। जीतने वाली टीम अगले राउंड में प्रवेश करेगी।

युवराज सिंह के रिकाॅर्ड की बराबरी

युवराजसिंह ने 2007 में पहले टी-20 वल्र्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में 12 बाॅल में अर्द्धशतक लगाया था। शुभम गढ़वाल ने उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 12 बाॅल में अर्द्धशतक लगाया और अगली चार गेंदाें में स्काेर 71 तक पहुंचा दिया। इससे पहले शुभम ने गेंदबाजी भी शानदार की। 2.5 ओवर यानी 17 गेंदाें में महज 2 रन देकर 4 विकेट लिए।

जिले की टीम में खेल सकते है तीन प्राेफेशनल खिलाड़ी

जाेधपुर निवासी 22 वर्षीय शुभम गढ़वाल प्राेफेशनल खिलाड़ी है। वे पहली बार कोल्विन शील्ड में पाली टीम से खेल रहे हैं। उनके काेच प्रद्युतसिंह व शाहरुख पठान है। आरसीए के नियमानुसार जिले की टीम में राजस्थान के किसी भाी जिले से 3 प्राेफेशनल खिलाड़ी खेल सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *