जयपुर डेयरी:डेयरी चुनाव में भी बाड़ेबंदी; 12 डायरेक्टरों के लिए आज 1200 अध्यक्ष वोट डालेंगे

जयपुर डेयरी में चेयरमैन और डायरेक्टरों के लिए शनिवार और रविवार को होने वाले चुनावों के लिए प्रत्याशियों ने समिति अध्यक्षों की बाड़ाबंदी करना शुरू कर दिया है। जयपुर-दौसा जिले के समिति अध्यक्षों को प्रत्याशियों ने होटल और मैरिज गार्डन में रखा है। शुक्रवार सुबह दौसा के 3 समिति अध्यक्षों को बिना परिजनों की सूचना ले जाने पर अफरा-तफरी मच गई।
जयपुर चेयरमैन पद के लिए दौसा और जयपुर जिले से 12 डायरेक्टर चुने जाएंगे। इसके लिए 24 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन्हें 1200 दुग्ध उत्पादक समितियों के अध्यक्ष वोट देंगे। दौसा क्षेत्र से 2 डायरेक्टर पद पर 3 उम्मीदवार हैं तो जयपुर में 10 पदों के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में हैं
दौसा क्षेत्र के समिति अध्यक्ष दो वोट देंगे तो जयपुर वाले 10 वोट डालेंगे। शनिवार को डायरेक्टर तो रविवार को चेयरमैन चुना जाएगा। डेयरी चेयरमैन पद के लिए इस बार ओम प्रकाश पूनिया और मोहन बड़ाला मैदान में हैं। हालांकि चेयरमैन पद पर पूनिया को दबदबा बरकरार है