पंचायत चुनाव पूरे:अब विधानसभा सत्र और उपचुनावों की होगी दस्तक; कांग्रेस में बड़ा सवाल- मंत्रिमंडल विस्तार कब? एक साल से विधायक कर रहे इंतजार

पंचायतों के चुनाव निपटने के बाद विधानसभा सत्र की बारी है। इसके बाद वल्लभनगर और धरियावद में उपचुनाव भी दस्तक दे रहे हैं…ये राजस्थान के मौजूदा राजनीतिक हालात हैं लेकिन सियासतदानों की नजरें इससे परे कांग्रेस के उस अहम घटनाक्रम की बाट जोह रही है जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने मंत्रिमंडल में नए चेहरे शामिल करेंगे।
यह होना है लेकिन कब इसे लेकर सिर्फ अटकलें ही लगाई जा रही हैं। बीते एक साल में ऐसे कई मौके आ चुके हैं जब कांग्रेस के विधायक इस उम्मीद में जयपुर आ जमे कि पता नहीं किस वक्त गहलाेत मंत्रिमंडल का विस्तार करने का ऐलान कर दें।
हालांकि गहलोत के नजदीकी सूत्र अब कह रहे हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सारी एक्सरसाइज पूरी हो चुकी है और जल्द ही ये कर दिया जाएगा। लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एंजियोप्लास्टी करवाने के बाद फिलहाल कुछ दिनाें तक डॉक्टरों की निगरानी में है। सियासी काम काज के लिए वे कब फिट हो पाते हैं अब सबकुछ इसी पर निर्भर करता है।
एक साल में कितने कदम चले
इस एक साल के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों की मांग को लेकर बहुत कुछ होता नजर आया। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन से लेकर राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगाेपाल तक गहलोत से मिलकर चले गए। माकन ने विधायकों का फीडबैक लेकर आलाकमान को सौंप दिया।
पायलट बयान देते रहे, गहलोत ने साधी चुप्पी
एक साल में पायलट ने मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों में देरी को लेकर कई बार बयान दिए। अजय माकन ने तारीखें बताते रहे लेकिन सीएम ने चुप्पी साधे रहे।
- सचिन पायलट :14 अप्रैल, जयपुर- मंत्रिमंडल विस्तार के लिए जो कमेटी बनी थी उनमें एक सदस्य अहमद पटेल निधन के चलते कामकाज रुक गया था। भरोसा है कि सोनियां गांधी के नेतृत्व की कमेटी जल्द निर्णय लेगी।
- 21 जुलाई, जयपुर- हम केंद्रीय नेतृत्व के संपर्क में हैं। जल्द एआईसीसी आवश्यक कदम उठाएगी।
- 1 सितंबर, बेंगलूरू- हम चाहते हैं कि हर कार्यकर्ता सरकार में अपनी भागीदारी महसूस करे।
अजय माकन ने दिसंबर अंत तक के लिए दिलाया था भरोसा
- 2020 में सरकार की दूसरी सालगिरह पर माकन ने भरोसा दिलाया कि दिसंबर के अंत तक राजनीतिक नियुक्तियां शुरू कर दी जाएंगी।
- 10 जनवरी पीसीसी- कहा, 31 जनवरी तक राजनीतिक नियुक्तियां कर लेंगे। जनवरी गई तो माकन बोले डेडलाइन कुछ नहीं होती।
- 17अगस्त दिल्ली- कहा, अब समय तय होना है, इसकी टाइमिंग पार्टी तय करेगी। मैं सबके संपर्क में हूं। अशोक गहलोत, सचिन पायलट सहित सभी नेताओं के लगातार संपर्क में हूं।