पानी की कमी:जयपुर, टोंक व अजमेर में होगी पेयजल कटौती, पहले लेंगे जनप्रतिनिधियों की सहमति

जयपुर, टोंक व अजमेर जिलों की 90 लाख से ज्यादा आबादी की लाइफलाइन बीसलपुर बांध में इस बार बारिश का पानी कम आया है। तीनों जिलों में 15 दिन बाद 10 फीसदी तक कटौती की जाएगी।
हालांकि कटौती से पहले इन तीनों जिलों के सांसद, विधायकों, जिला प्रमुख व प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के बात कर सहमति ली जाएगी। इसको लेकर चीफ इंजीनियर सीएम चौहान ने तीनों जिलों के रेगुलर व प्रोजेक्ट विंग के अधिकारियों की मीटिंग हुई।
बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश कम होने से अब तक केवल 32.77 प्रतिशत ही पानी आया है। बांध केवल 310.63 आरएल मीटर तक ही भरा हुआ है। बांध से रोजाना 9249 लाख लीटर पानी निकाल जा रहा है। ऐसे में मौजूदा पानी से मार्च 2022 तक ही पेयजल सप्लाई की जा सकती है।
ऐसे में जून 2022 तक बांध के सिस्टम को मेंटेन करने के लिए कटौती की जाएगी। इसके साथ ही इन तीनों जिलों में नए ट्यूबवेल खोदने व पाइपलाइन के प्रस्ताव बनाए जाएंगे। पेयजल सप्लाई को लेकर अगामी मीटिंग सोमवार को रखी गई है।