मौसम अपडेट:आज से तीन दिन की छुट्टी पर मानसून, 7 से फिर सक्रिय
बाड़मेर दो-तीन दिन तक सक्रिय रहा मानसून शुक्रवार को फिर दगा दे गया। अब अगले तीन-चार दिन तक बारिश की संभावना नहीं है। 7 सितंबर से मानसून के फिर सक्रिय होकर 11 सितंबर तक रहने की संभावना है। पिछले दो-तीन दिनों में जिले के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबादी और कहीं मध्यम बारिश भी हुई थी।
इसके बाद मानसून विदा हो जाने से इस बार किसानों के सामने भीषण अकाल की स्थिति बनी हुई है। सरकार की ओर से विशेष गिरदावरी करने के निर्देश जारी किए गए है। शुक्रवार को बाड़मेर का अधिकतम पारा 36.1 और न्यूनतम 27.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
बाड़मेर में अपर्याप्त बारिश के बाद जिले में अकाल की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में अकाल राहत के काम जल्द शुरू करने और आमजन को राहत दिलाने के लिए इस बार गिरदावरी को इसी माह 30 सितंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए गए है।
दरअसल हर साल 15 सितंबर से गिरदावरी शुरू होती है और 15 अक्टूबर तक की जाती है, लेकिन इस बार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने फसल खराबे की समय पर गिरदावरी करने के निर्देश दिए गए है। इसके लिए 30 सितंबर तक पूरे जिले की गिरदावरी राजस्व विभाग, कृषि विभाग और इंश्योरेंस कंपनी के साथ मिलकर करने के निर्देश दिए गए है, ताकि समय पर किसानों को उनकी फसलों के खराबे का इंश्योरेंस कंपनियां भुगतान करें।
इसके अलावा सरकार की ओर से भी समय पर अकाल राहत के काम शुरू किए जा सके। कलेक्टर लोक बंधु ने भी जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को समय गिरदावरी कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए है।