मौसम के रंग:छठे दिन सिर्फ बूंदाबांदी, पीछोला-उदयसागर में 2-2 इंच बढ़ा पानी
उदयपुर लेकसिटी में शुक्रवार को छठे दिन बारिश का दौर कमजोर पड़ा। सुबह अंबेरी, सुखेर सहित उपनगरीय इलाकों में करीब 20 मिनट तेज बौछार गिरी। दोपहर में भी बूंदाबांदी हुई। फिर धूप-छांव चलती रही। 5 दिन बारिश के बाद पीछोला और उदयसागर में 2-2 इंच पानी बढ़ा है।
इनका जल स्तर अब क्रमश: 7.9 और 16.2 फीट है। सीसारमा में 8 इंच यानी पौन फीट बहाव के चलते 11 फीट क्षमता वाले पीछोला में मामूली आवक बनी हुई है। सुबह 9 से 10 बजे के बीच सुखेर, अंबेरी, प्रतापनगर आदि क्षेत्रों में 15 से 20 मिनट तेज बाैछार गिरी।
इन इलाकों से सटी अरावली की पहाड़ियां बादल में छिप गईं। दोपहर में बूंदाबांदी के बाद बादल छंट गए। इधर, शहर में दिनभर सूखा बीता। उमस का जोर भी बना रहा। अधिकतम तापमान 0.5 डिग्री गिर गया, जबकि न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ाेतरी रही। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 30.5 औैर न्यूनतम 24.4 डिग्री रहा। बता दें, शहर में अब तक 233 मिमी बारिश हाे चुकी है। पिछले 5 दिनाें में यहां 33 मिमी पानी गिरा है।