रतलाम के पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा के साथ 45 लाख की धोखाधड़ी
रतलाम। भाजपा नेता व रतलाम के पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा की फर्म के साथ 45 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। सीमेंट के व्यापार को लेकर आधा दर्जन लोगों ने पैंसालीस लाख रुपए डिपोजिट करवाकर धोखाधड़ी की है। पूर्व महापौर डागा की शिकायत पर स्टेशन रोड पुलिस ने आधा दर्जन आरोपितों के खिलाफ धोखाधडी का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने तीन आरोपितो को हिरासत में ले लिया है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस के अनुसार 45 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पूर्व महापौर व सीमेंट व्यापारी शैलेन्द्र डागा निवासी पावर हाउस रोड की रिपोर्ट पर आरोपित रमेश कुमार निवासी भोपाल सहित छह आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420 व 147 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
डागा से छह लोगों ने फरवरी में सीमेंट कंपनी का हवाला देकर सीमेंट का बिजनेस करने की बात कही थी। बताया जा रहा है कि कथित लोगों ने डागा की फर्म से सीमेंट व्यापार को लेकर 45 लाख रुपए डिपोजिट भी करवा लिए थे। बाद में व्यापारिक शर्तों का उल्लंघन और धोखाधड़ी की गई। डिपोजिट राशि वापस मांगने पर टालमटोल करते रहे। रुपये वापस नहीं देने पर डागा ने पुलिस को मामले की शिकायत की। पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार एक दल आरोपितों की तलाश में भोपाल भेज गया है। दल ने तीन आरोपितों को हिरासत में लिया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है। हांलाकि पुलिस ने किसी को भी हिरासत में लेने की पुष्टि नहीं की है।