विश्व कप 2022 क्वालीफायर: ब्राजील ने चिली और अर्जेंटीना ने वेनेजुएला के खिलाफ दर्ज की जीत
साओ पाउलो, विश्व फुटबाल की दो धुरंधर टीमों में गिनी जाने वाली ब्राजील और अर्जेंटीना का शानदार खेल एक बार फिर देखने को मिला। कोपा अमेरिका कप का फाइनल खेलने वाली दोनों ही टीमों ने विश्व कप क्वालीफायर में जीत से आगे की तरफ कदम बढ़ाया। ब्राजील और अर्जेंटीना दोनों ही टीम के स्ट्राइकर नेमार और लियोन मेसी ने टीम का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है।
गुरुवार को दक्षिण अमेरिकी विश्व कप क्वालीफायर में दोनों ही टीम ने अपने मुकाबलो में जीत हासिल की, जिसमें न तो अर्जेंटीना के लिए लियोन मेसी और न ही ब्राजील के लिए नेमार एक भी गोल कर सके। शीर्ष पर चल रही ब्राजील ने सेंटियागो में चिली को 1-0 से शिकस्त दी, जिसमें एकमात्र गोल स्थानापन्न खिलाड़ी एवर्टन रिबेरो ने किया। इससे ब्राजील के सभी सातों मैच जीतकर 21 अंक हैं, जबकि चिली के छह अंक हैं।
वहीं अर्जेंटीना ने काराकास में ओलिंपिक स्टेडियम में वेनेजुएला को 3-1 से पराजित किया। उसके लिए लौटारो माíटनेज, जोकिन कोरिया और एंजेल कोरिया ने गोल किए जबकि हाल ही में बाíसलोना क्लब के बाद पेरिस सेंट जेर्मेन (पीएसजी) में शामिल होने वाले मेसी एक भी गोल नहीं कर सके। वेनेजुएला का एकमात्र गोल जेफर्सन सोटेल्डो ने दागा। इस जीत से अर्जेंटीना 15 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर है। वेनेजुएला 10 टीमों के राउंड राबिन में चार अंक लेकर निचले स्थान पर आ गई है।
मालूम हो कि शीर्ष चार टीमें अगले साल कतर में होने वाले फीफा विश्व कप के लिए स्वत: ही क्वालीफाई कर लेंगी। पांचवें स्थान वाली टीम एक अंतरराष्ट्रीय प्लेआफ में हिस्सा लेगी। वहीं अन्य मैचों में इक्वाडोर ने पराग्वे को 2-0 से , कोलंबिया ने ला पाज में बोलिविया से 1-1 से ड्रा, पेरू और उरुग्वे के बीच भी मैच 1-1 से ड्रा रहा।